दिनदहाड़े चोरों ने उठाया लाखों का माल, पुलिस की सुस्ती के चलते चोरों का आतंक
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। सामनेघाट इलाके में रहने वाले कौशल गुप्ता के घर का ताला तोड़कर घुसे चोर शुक्रवार को 8 हजार नगद और डेढ़ लाख रुपये से अधिक कीमत का गहना उठा ले गये। चोरी की सूचना पर मिलने के बाद लंका पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल का मौका मुआयना कर वापस लौट गये। जबकि लंका पुलिस चोरी की घटना के बारे में जानकरी होने से अनिभिज्ञता जताई।
सामनेघाट में रहने वाले कौशल गुप्ता पत्नी उर्मिला और दो बच्चों के साथ रहता हैं। कौशल गाड़ी चलाकर परिवार का जीवकोपार्जन करते हैं। शुक्रवार को किसी काम से कौशल घर में ताला बंद कर चला गया। दो घण्टे बाद वापस लौटने पर घर में बाहर से दरवाजे में बंद ताला टूटा मिला। भीतर घुसे चोर आलमारी में रखा नगद और जेवरात उठा लें गये। वहीं दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना से आक्रोशित लोगों का आरोप है कि पुलिस के ढुलमुल रवैये के कारण चोर दिनदहाड़े घटनाओं का अंजाम दे रहे है। और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही।