दिन में बाइक से घूम कर तलाशते थे घर और अंधेरा होते ही खतरनाक इरादों को देते थे अंजाम, चढ़े हत्थे


      
जनसंदेश न्यूज़      
मुंगरबशाहपुर/जौनपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर सटवा तिराहे के पास से चोरी की योजना बना रहे तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से चोरी के विभिन्न सामानों के साथ उपकरण बरामद किये। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर चार चोर भागने में सफल हो गए।
प्राप्त सूचना के मुताबिक थानाध्यक्ष मुंगरबशाहपुर अरविंद यादव पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान सटवा तिराहे पर एकांत जगह आधा दर्जन चोर जो कि चोरी की योजना बना रहे थे। उनकी घेराबंदी कर तीन को गिरफ्तार कर लिया। वहीं चार अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। 
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक चोरियों को अंजाम देने की बात कबूल करते हुए अपना नाम अनिल मुसहर निवासी रामपुर, राजू पासी व राजेश सिंह निवासी पुराओपुर बताया। पुलिस ने उनके पास से एक लोहे की रॉड, कटर, मंगलसूत्र, थाली अलुमिनियम, थाली स्टील, ग्लास, कटोरा, लोटा, प्रेसर कूकर, कड़ाही, भगोना, चम्मच  सहित 3535 रुपये नगद बरामद किया।  
क्षेत्राधिकारी विजय कुमार सिंह व थानाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव ने बताया कि पकड़े गए तीनों चोर बहुत ही शातिर है। राजेश सिंह दिनभर बाइक से क्षेत्र में घूम कर बंद घर को तलाशता था। रात्रि होने पर सभी चोरो को वहां तक पहुंचाता था।  तीनों चोरों के विरुद्ध धारा 380 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार