दिल्ली से पैदल बिहार पैदल जा रहे 39 मजदूरों को पुलिस ने पकड़ा, शेल्टर होम में ठहराया
जनसंदेश न्यूज़
भदोही। कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया हैं। आवागमन के सभी साधन प्लेन, ट्रेन व बसे बंद कर दिये गये है। लॉक डाउन की वजह से जो जहां पर है वहीं पर रहने का आदेश दिया गया है। किंतु देश की राजधानी दिल्ली से मजदूरों के पलायन का सिलसिला जारी है।
मंगलवार को दिल्ली से ट्रेन के रास्ते से पटरी पर पैदल यात्रा कर बिहार जा रहे हैं 3 दर्जन से अधिक मजदूरों को भदोही प्रशासन ने मोढ़ क्षेत्र से पकड़ लिया। रेल पटरी पर दर्जनों लोगों की पैदल यात्रा की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उपजिलाधिकारी भदोही आशीष कुमार, सीओ भूषण वर्मा, कोतवाल श्रीकांत राय, चौकी प्रभारी मोढ़, सुनील यादव ने सक्रियता दिखाते हुए सभी लोगों को पकड़ लिया।
पकड़े गए सभी मजदूर दिल्ली राजगीर का काम करते थे। पकड़े गए सभी मजदूरों को प्रशासन द्वारा स्नान व भोजन कराया गया। एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि लॉकडाउन में किसी को भी कही आने जाने का आदेश नही है, इसके बावजूद लोग क़ानून का पालन नहीं कर पारहे हैं।
बताया कि मोढ़ से पकड़े गये सभी मजदूरों को इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कालेज में बने शेल्टर होम में भेज दिया गया है। वही ऐसे लोगों के लिए रहने खाने की व्यवस्था की गयी है। सभी लोगों को नेशनल इंटर कालेज भदोही में ही लाकडाउन तक रखे जाने की व्यवस्था की गयी है।