दिल्ली से बिहार लेकर जा रहे 43 लाख अवैध हरियाणा निर्मित शराब के साथ सात गिरफ्तार, टीम को एसपी ने किया पुरस्कृत



जनसंदेश न्यूज़
बलिया। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्रनाथ दूबे जनपद में अवैध शराब की बिक्री पर रोक हेतु दिये गए आदेश के तहत रविवार को हल्दी पुलिस व एसओजी की टीम ने बड़ी सफलता प्राप्त की। टीम ने मुखबिर की सूचना पर 43 लाख रूपये की कीमत का 760 पेटी हरियाणा निर्मित शराब निरुपुर ढाला के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस दौरान सात शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया। तस्कर शराब को दिल्ली से लेकर बिहार में लक्खीसराय जा रहे थे। 
सूचना के मुताबिक थानाध्यक्ष हल्दी सत्येन्द्र कुमार राय पुलिसकर्मियों व एसओजी टीम के साथ होली के त्योहार के मद्देनजर क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई किएक क्रेटा व एक कण्टेनर (ट्रक) हरियाणा के नंबर की है, उससे अवैध शराब दिल्ली से बलिया के रास्ते बैरिया होते हुये जनपद लक्खीसराय बिहार जाने वाली है। 
प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम मुखबिर के साथ निरुपुर ढाला पर पहुंच कर सघन चेकिंग करने लगी। कुछ ही देर बाद एक कार आती दिखाई दिया। जिसे रोक कर उसके ड्राइवर व बगल में बैठे व्यक्ति को हिरासत पुलिस लेकर कड़ाई से नाम पता पूछताछ किया गया तो चालक ने अपना नाम अनिल जाट निवासी बभनौली जिला झज्जर हरियाणा तथा एक अन्य व्यक्ति ने सुनील जाट निवासी बहाबड़ जिला सोनीपत हरियाणा बताया।
पुलिस ने क्रेटा कार की तलाशी ली तो उसमें से कुल 35 पेटी क्रेजी रोमिया व्हिस्की बरामद किया। अभियुक्तों ने बताया कि पीछे एक कण्टेनर आ रही है। जिसमें हम लोगों का ही माल है। कुछ समय पश्चात उक्त वाहन को पुलिस ने रोका तो उसके ड्राइवर ने भागने का प्रयास किया। जिसे आवश्यक पुलिस बल की मदद से पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम दीपक जाट निवासी बभनौली जिला झज्जर हरियाणा बताया तथा माल के बारे में पूछने पर एक बिल्टी दिखाते हुये बताया कि कन्टेनर में अवैध शराब है। 
यह भी बताया कि यह बिल्टी दिल्ली के ट्रांसपोर्ट के पते पर तैयार कर, इसी फर्जी बिल्टी को असली के रूप में प्रयोग करके हम लोग पुलिस से बचते हुये बिहार चले जाते हैं तथा पुलिस को धोखा देने के लिये कुछ बोरी मिल्क पाउडर की जगह हम लोग भूसी की बोरी रख लेतें हैं। केबिन के उपर बैठे व्यक्तियों से कुलदीप अकेला निवासी बहाबड़ जिला सोनीपत हरियाणा, सुस्मित कुमार निवासी सैसना थाना लक्खीसराय बिहार, अशोक निवासी बभनौली जिला झज्जर हरियाणा तथा बिमलेश पासवान निवासी बड़की सिरिया बलिया बताया। 
कण्टेनर की तलाशी में 725 पेटी अवैध शराब बरामद हुआ। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग दिल्ली से बिहार तक शराब की सप्लाई करतें हैं। जिससे काफी पैसा मिलता है, जिससे हम लोग जिवकोपार्जन करतें हैं। पुलिस गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया। 
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष हल्दी सत्येन्द्र कुमार राय, उ0नि0 संजय सरोज एसओजी टीम बलिया के साथ हे0का0 श्याम सुन्दर सिंह यादव, सर्विलांस की टीम से अनूप सिंह, बेद प्रकाश दुबे, अतुल सिंह, अनिल पटेल, विजय राय, शशि प्रताप सिंह, राकेश यादव, रोहित यादव रहे। एसपी ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को 15000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।


पापा की वो लाडली, मां की वो जान है, दिल नादान, पर करती है सबके लिए अपनी जान कुर्बान, है भाईयों की मुस्कान और परिवार की शान - महिला दिवस की हार्दिक शुभकामना


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार