दिल्ली फतह के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दमदारी से उतरेगा ‘आप’, शुरू हुई जनाधार बढ़ाने की तैयारी
‘आप’ का प्रदेश स्तरीय सदस्यता अभियान आज से 22 मार्च तक
निर्धारित की गयी टाइम लाइन में 50 हजार मेंबर बनाने का टार्गेट
23 से 23 जून तक चलाया जाएगा एक लाख से ज्यादा जनसंवाद
मजबूती से लड़ेंगे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व विधानसभा इलेक्शन
लालपुर क्षेत्र स्थित एक लॉन में जिला कमेटी ने गठित कीं 28 टीमें
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और उसके बाद अगले वर्ष होने वाले विधानसभा निर्वाचन को देखते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने कमर कस ली है। इन चुनावों से पहले संगठन ने यूपी में अपना जनाधार बढ़ाने और आमलोगों के बीच अपनी उपस्थिति बढ़ाने का खाका तैयार किये है। जिसके तहत 22 मार्च तक सदस्यता अभियान चलेगा। उसके बाद 23 जून तक जनसंवाद की मुहिम व्यापक स्तर पर चलायी जाएगी।
इस बारे में रविवार को लालपुर क्षेत्र स्थित एक लॉन में ‘आप’ की जिला कमेटी ने तैयारी बैठक की। पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक अभिनव राय की उपस्थिति में सदस्यों ने मंथन किया। साथ ही सदस्यता अभियान के लिये 28 टीमों का गठन हुआ। इन टीमों को आगामी 20 दिनों के भीतर 50 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य मिला। इसके अलावा 23 मार्च से शुरु होने वाले जनसंवाद कार्यक्रमों के लिए भी टीम बनाने का निर्णय लिया गया।
मीटिंग में अभिनव ने कहा कि जिस प्रकार दिल्ली में नागरिकों के जीवनस्तर को बेहतर बनाने के लिए जनउपयोगी कार्य किये जा रहे हैं, उसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश की जनता के लिए भी लाभकारी कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सोमवार से जनपद में व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान आरंभ कर 22 मार्च तक चलाएंगे। प्रदेश स्तर पर प्रत्येक विधानसभा इलाके में यह मुहिम चलेगी। उसके बाद 23 मार्च से 23 जून तक सूबे के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल मिलाकर एक लाख से अधिक जनसंवाद के कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत और विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी मजबूती के साथ उतरेगी।
बैठक में जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल, प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह, प्रदेश सचिव अब्दुल्लाह खां, प्रदेश सचिव देवकांत वर्मा, जिला महासचिव अखिलेश पांडेय, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद जायसवाल, अरविंद पटेल, मनीष गुप्ता, रेखा जायसवाल, अंजना सिंह, घनश्याम पांडेय, मोहिनी महेंद्रू, धीरज पटेल, अर्चना श्रीवास्तव, सौरभ यादव, आरके उपाध्याय, आकिब खां, मुन्ना सेठ, अमर सिंह, बिहारी लाल, महफूज, मुकेश पटेल, जुबैर आदि की प्रमुख उपस्थिति रही।