धर्म गुरुओं की अपील : सावधानी ही सुरक्षा, ‘जनता कर्फ्यू’ के समर्थन में आए आगे
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। जनपद के धर्म गुरुओं ने रविवार को होने वाले ‘जनता कर्फ्यू’ का समर्थन किया है। अन्नपूर्णा मठ मंदिर के महंत रामेश्वर पुरी ने आह्वान किया है कि आइए हम सब मिलकर ‘कोरोना’ से लड़ें। सावधानी ही सुरक्षा है। शीतला माता मंदिर के महंत शिव प्रसाद पांडेय ने अपील की है कि 22 मार्च को जनता अपने-अपने घरों में ही रहे और लगातार साफ-सफाई पर ध्यान रखें। स्वास्थ्य विभाग के बताए दिशा-निर्देशों का पालन करें।
इसी प्रकार शहर काजी गुलाम यासीन ने ‘जनता कर्फ्यू’ का समर्थन करते हुए कहा कि वर्तमान में देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की खतरनाक बीमारी डेरा जमाए हुए है। विश्व के कई देशों को इस महामारी ने अपनी चपेट में लिया है। भारत भी इससे अछूता नहीं है। उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि फिलहाल भारत में वह स्थिति नहीं है जो दूसरे मुल्कों में है।
उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव से लिए प्रत्येक व्यक्ति अपने-अपने स्तर पर सुरक्षात्मक रूप से रहें। कोई भी व्यक्ति बेवजह घर से न निकलें। स्वयं भी स्वस्थ रहें और दूसरों को भी स्वस्थ रहने में सहयोग करें। दूसरी ओर, रविवार को लगने वाले जनता कर्फ्यू के बारे में लल्लापुरा आदि क्षेत्रों के मस्जिदों के ध्वनि विस्तारक यंत्रों से आमलोगों को जागरूक किया गया।