ढाई लाख से अधिक के सरसों तेल व कचरी सीज, एफडीए के सचल दस्तों ने ककरहवा और पड़ाव चौराहे पर की छापेमारी
तीन वाहनों पर लगे रंगीन कचरी की सैंपलिंग कर लिया अपने कब्जे में
मटुका क्षेत्र स्थित एक प्रतिष्ठान से 533 किलो सरसों का तेल किया जब्त
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बुधवार को छापेमारी कर विभिन्न स्थान से कुल मिलाकर ढाई लाख रुपये से अधिक मूल्य के सरसों का तेल और कचरी जब्त किया। यह कार्रवाई क्रमश: ककरवहा मटुका और सूजाबाद-पड़ाव चौराहा मार्ग पर की गयी। महकमे की टीमों ने जनपद के कई हिस्सों में अभियान चलाकर खाद्य सामग्री के नमूने भी एकत्र किये।
आगामी होली पर्व को देखते हुए मिलावटी खाद्य सामग्री व पेय पदार्थों पर रोकथाम लगाने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) की ओर से बुधवार को भी छापेमारी का सिलसिला जारी रहा। विभाग के अभिहित अधिकारी संजय प्रताप सिंह की देखरेख में यह मुहिम चलायी जा रही है। इसी क्रम में महकमे की टीम ककरवहा मटुका स्थित एक प्रतिष्ठान से सरसों के तेल का सैंपल लेने के बाद 88 हजारक 480 रुपये मूल्य का कुल 553 किलो सरसों का तेल सीज कर दिया।
इसी क्रम में विभाग की एक टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर सूजाबाद-पड़ाव चौराहा से वाराणसी में प्रवेश कर रहे रंगीन कचरी लदे तीन वाहनों को र७ोक कर जांच की। उन वाहनों पर लदे कचरी में अत्यधिक रंग का प्रयोग देखते हुए नमूना लेने के बाद सचल दस्ते ने संदेह के आधार पर कुल एक लाख 68 हजार रुपये मूल्य का 28 सौ किलो कचरी जब्त कर लिया।
श्री सिंह ने बताया कि जब्त किये गये सरसों के तेल और वाहनों से सीज कचरी का प्रयोगशालाओं में परीक्षण कराया जाएगा। रिपोर्ट मिलने के बाद कार्यवाही तय होगी। विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारियोंकी अन्य टीमों ने विश्वेश्वरगंज, सिंधु नगर सिगरा, मोहनसराय आदि समेत कई इलाकों के 16 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर रंगीन कचरी, खोआ, पापड़, काली मिर्च, किशमिश, नमकीन, रिफाइंड आयल आदि के 13 सैंपल लिये।
इन सचल दस्तों में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीतिका केशरी, सुप्रिया सिंह, अवनीश कुमार सिंह, भरत कुमार मिश्र, मानवेंद्र कुमार सिंह, रीता, शीत कुमार सिंह, सरोज कुमार, संदीप यादव, रजनीश कुमार, गोविंद यादव, बेबी सोनम, महातिम यादव आदि रहे।