डीएम ने बीएचयू के डाक्टरों के साथ की गहन बातचीत, प्रदेश सरकार द्वारा जारी एडवाजरी पर हुए चर्चा
बीएचयू के पैरामेडिल स्टाफ को ट्रेंड कर लें ट्रेंड डीएम
जिलाधिकारी ने बीएचयू के रेक्टर और डॉक्टरों की टीम संग की तैयारियों की समीक्षा
स्थानीय स्तर पर सैंपल जांच से लेकर अबतक की सभी कवायदों की ली जानकारी
काशी हिन्दू विवि के अफसरों और टीम संग संपूर्ण सहयोग करने का दिया आश्वासन
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा गुरुवार को बीएचयू के रेक्टर समेत वहां के चिकित्सकों की टीम के साथ बैठक कर स्थानीय स्तर पर सैंपल टेस्ट से लेकर इलाज करने तक की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने नॉवल कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार उठाये जाने वाले आवश्यक कदम पर गहन बातचीत की।
इस मौके पर डीएम ने बीएचयू के रेक्टर व उनके डॉक्टरों की टीम को बताया कि जनपद में टीमें तैनात कर दी हैं। काशी हिन्दू विवि के अस्पताल में मरीजों के इलाज की उच्चकोटि की व्यवस्था को पूरी तरह पर प्रभावी बनाया जाय। कोरोना वायरस से युद्धस्तर पर लड़ने के लिए जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा है।
श्री शर्मा ने बीएचयू में स्थानीय स्तर पर सैंपल की जांच करने से लेकर उपचार करने तक की पूरी तैयारी के बारे में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इसके लिए आईसोलेशन और क्वारंटाइन की तैयारी भी करा ली जाय। उन्होंने बड़े पैमाने पर तैयारी के लिए आवश्यक डाक्टर, एंबुलेंस, पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टाफ का ब्योरा सीएमओ से मांगा। उन्होंने बीएचयू के डाक्टरों को भी इलाज के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी करने की हिदायत दी।
डीएम ने उन्हें विश्वास दिलाया कि इस कार्य में जिला प्रशासन पूर्ण सहयोग देगा। उन्होंने बताया कि काशी हिन्दू विवि के 400 बेड के एसएसबी अस्पताल, नवनिर्मित नर्सेज हॉस्टल और साइकियाट्रिक अस्पताल को कोरोना मरीजों के लिए तैयार किया जा रहा है। डीएम ने अम जनता से अपील की कि अस्पताल में मरीजों के साथ कम से कम लोग जाएं। ताकि ओपीडी में ज्यादा भीड़ न हो और संक्रमण का खतरा कम रहे।
उन्होंने बीएचयू के अफसरों से अपेक्षा की कि वह अधिक से अधिक पैरामेडिकल स्टाफ को ट्रेनिंग दिलाकर अभियान में भागीदारी के लिए तैयार करें। मीटिंग में एडीएम सिटी विनय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वीबी सिंह भी थे।