डीएम की अपील, 10 मार्च के बाद विदेश से आएं हैं तो 31 तक करा लें स्क्रीनिंग


यदि स्क्रीनिंग नहीं करायी और बाद में मिला केस तो होगी छह माह की जेल


दीनदयाल अस्पताल में सुबह आठ बजे से शाम चार बजे के बीच पहुंचें


तय तिथि में किसी भी देश का विजिट किया है तो भी परीक्षण है जरूरी

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा है कि जो व्यक्ति बीते दस मार्च के बाद विदेश यात्रा से वाराणसी आये हैं या उस तिथि के बाद भारत के बाहर किसी भी देश में कहीं भी विजिट किया है, उन लोगों को प्रत्येक दशा में 30 और 31 मार्च को पांडेयपुर स्थित पं. दीमदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल में सुबह आठ बजे से शाम चार बजे के बीच कभी भी उपस्थित होकर अपनी स्क्रीनिंग करानी होगी। यह प्रक्रिया रविवार से शुरु कर दी गयी है। पं. दीनदयाल अस्पताल उपाध्याय अस्पताल का नंबर 0542-2508077 है।
डीएम ने कहा है वाराणसी जनपद में कोरोना के दो केस पॉजिटिव मिले हैं। यह दोनों यूएई से आने के बाद खुद ही टेस्टिंग कराने के उद्देश्य से अस्पताल पहुंचे थे। इसी प्रकार बहुत से ऐसे लोग हैं जो अन्य देशों से आये लेकिन अबतक उन्होंने अपनी स्क्रीनिंग नहीं कराई है। सो, यह बेहद जरूरी है कि ऐसे लोगों को ढूंढ़ा जाय जिससे समय रहते उन सभी का इलाज शुरु हो सके।
श्री शर्मा ने महामारी अधिनियम के तहत स्क्रीनिंग संबंधी यह आदेश जारी किया है। साथ ही कहा है कि इस आदेश का पालन न करने पर धारा 188 सीआरपीसी के अंतर्गत कार्रवाई होगी। जिसमें छह माह की जेल तक हो सकती है। कोई भी व्यक्ति यदि इस तिथि के बाद बिना स्क्रीनिंग का मिला तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा है कि ऐसे किसी भी व्यक्ति की जानकारी किसी को हो तो वह उस व्यक्ति को तत्काल स्क्रीनिंग के लिए अस्पताल भेजें।
उन्होंने कहा है कि संबंधित लोगों के घर के सदस्यों और मुहल्ले के लोगों की भी जिम्मेदारी है कि वह ऐसे सभी लोगों की स्क्रीनिंग कराने के लिए बाध्य करें। यदि वह होम क्वारंटाइन में हो तब भी अस्पताल आना अनिवार्य है। यदि उन्हें सर्दी, खांसी या बुखार है तो मास्क लगा कर निकलें और अपने या किसी जानकार के ही वाहन का प्रयोग करें। यदि कोई ज्यादा बीमार है तो ‘108’ एंबुलेंस को कॉल करें।
डीएम ने कहा है कि ऐसे अस्वस्थ लोग ज्यादा लोगों के संपर्क में न आएं और दो मीटर की दूरी के सोशल डिस्टेंसिंग के नियम हर हाल में पालन करें। जिन्होंने दस  मार्च के बाद बीएचयू या पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में चेक कराया है, उन्हें स्क्रीनिंग के लिए आने की जरूरत नहीं है लेकिन यदि किसी प्राइवेट अस्पताल में दिखाया होगा तो उसे पं. दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय आना होगा।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार