दरोगा पुत्र की दबंगई, साथियों के साथ मिलकर एक युवक को बुरी तरह पीटा, पांच पर मुकदमा दर्ज
बीच बचाव करने पहुंचे पुलिसकर्मियों को दी गालियां
जनसंदेश न्यूज़
मीरजापुर। वर्दी का रौब तो पुलिसकर्मियों पर होता है, लेकिन इसका रौब अब उनके बेटे दिखा रहे है। मामला मड़िहान थाना क्षेत्र के वन विभाग के पास का है, जहां दरोगा के दबंग पुत्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर किशोर को पीट दिया। घटना में घायल किशोर को को इलाज के लिए मड़िहान स्वास्थ केंद्र भर्ती कराया गया। वहीं इस मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी हुई है।
मंगलवार की शाम मड़िहान थाना क्षेत्र के वन विभाग के पास किशोर रूपम कुमार फ्लिपकार्ट डिलेवरी पॉइंट पर अपना डिलेवरी का सामान लेने आया हुआ था। इस दौरान किशोर के ऊपर पहले से ही घात लगाये पांच मोटरसाइकिल सवार दबंगों ने घेराबंदी कर किशोर को पीटने लगे। किशोर कुछ बोल पाता, तबतक में दबंगों ने पीटकर घायल कर दिया। युवक को पिटते हुए देख आस पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया, लेकिन नशे में चूर दबंग दरोगा पुत्र ने पुलिस पर भी अपने अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा।
घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान में भर्ती कराया गया। जहां मेडिकल के बाद तहरीर के आधार पर पुलिस दरोगा के दबंग पुत्र धीरज तिवारी निवासी लालापुर थाना लालगंज, विकास पाल, राजू यादव, अवकाश पाल, पिंटू यादव निवासी देवरी कलां के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर तालाश में जुटी हुई है। घटना के संबंध में मड़िहान इंस्पेक्टर ने बताया कि जल्द की आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
क्या था मामला
मड़िहान थाना क्षेत्र के देवरी कलां निवासी विकास पाल ने फिल्पकार्ट से पैंट मंगाया था। पैंट की डिलिवरी आने के बाद युवक विकास पाल ओरिजिनल पैंट निकालकर दूसरा पैंट पैकेट में डालकर बदलने लगा। इस दौरान जब पॉइंट वाले ने चेक किया तो दूसरा पैंट होने से रिप्लेसमेंट लेने से मना कर दिया। बस इसी बात को लेकर बदमाश पहले से घात लगाए थे, जहां मंगलवार को बदमाशों ने पीट दिया, लेकिन उस दिन पॉइंट पर उसका भाई आया था, जो दबंगों का शिकार बन गया। आरोपी धीरज तिवारी के पिता सब इंस्पेक्टर के रुप में गाजीपुर के सैदपुर थाना में पर तैनात है।