दर्जनों बच्चों के साथ गांव जा रहे थे व्यक्ति को लोगों ने समझा तस्कर, पहुंची पुलिस तो हुआ खुलासा
जनसंदेश न्यूज़
मीरजापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के मुहकुचवा में बच्चों के तस्करी की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। शनिवार की दोपहर में देहात कोतवाली क्षेत्र के मुहकूचवा में 12 बच्चों की तस्करी की खबर मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पहुंची पुलिस ने बच्चों से पूछताछ कर उनके परिजनों को सूचित कर घर भेज दिया।
शनिवार की दोपहर मुहकुचवा में एक व्यक्ति 12 बच्चों को लेकर घर जा रहा था। पैसे न होने के कारण व्यक्ति बच्चों को ट्रक से लेकर जा रहा था, लेकिन इसी बीच काफी संख्या में बच्चों को देखकर आस-पास के ग्रमीणों ने तस्करी का अंदेशा पर हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों के हंगामा की खबर जैसे ही पुलिस को लगी कि मौके पर भरुहना चौकी इंचार्ज दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे भरुहना चौकी प्रभारी ने पूछताछ किया तो पता चला की ये सभी बच्चे महराजगंज के बसंतपुर में स्थित बॉफिनस इंग्लिश स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करते है।
प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस को लेकर 22 मार्च तक सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। जिसके बाद सभी बच्चों की छुट्टी हो चुकी है। शनिवार को इन्ही बच्चों में से एक के पिताजी बच्चों को लेने के लिए स्कूल गए थे, जहां पर वो गांव के अन्य सभी बच्चों को लेकर सोनभद्र के चौपन में स्थित अपने गांव जुगैल जा रहे थे। इसी बीच किराया न होने पर व्यक्ति सभी बच्चों को एक ट्रक से लेकर जा रहा था। काफी संख्या में बच्चों को देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने अपने पास से बच्चों का किराया देकर बच्चों को बस में बैठाकर रवाना किया। बच्चों की तस्करी की सूचना पर देहात पुलिस हलकान रही।
इस संबंध में देहात कोतवाली के थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि 12 बच्चे महराजगंज के एक स्कूल में पढ़ाई करते थे। कोरोना वायरस के वजह से इनकी स्कूल बंद हुए थे। स्कूल बंद होने के बाद बच्चे गांव के एक व्यक्ति के साथ वापस जा रहे है। तस्करी की अफवाह गलत है। संबधित गांव के प्रधान व थानाध्यक्ष को सूचित कर बच्चों को घर भेज दिया गया।