दलित मां-बेटी पर दबंग ने किया जानलेवा हमला, खेतों में दौड़ा कर कुल्हाड़ी से किया लहुलूहान
जनसंदेश न्यूज़
जलालपुर/जौनपुर। थाना क्षेत्र के रेहटी गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक मंगलवार शाम को एक दबंग युवक ने बारी-बारी से दलित मां और बेटी पर हमला बोलकर लहुलुहान कर दिया। गंभीर रुप से जख्मी दोनों को प्राथमिक उपचार सीएचसी रेहटी पर भर्ती कराया गया। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए अल -अलग समय में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
सूचना के मुताबिक पड़ोस का एक दबंग युवक किसी बात से नाराज होकर पहले सावित्री (45) को लाठियों से जमकर पीट दिया। पिटाई से सावित्री को सर सहित कई जगहों पर गंभीर चोटें आई तथा एक हाथ भी टूट गयी। पीड़िता के पति जगलाल ने स्थानीय थाने पर तहरीर दिया और गंभीर रूप से घायल पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी में इलाज के लिए ले गया। जहां से रेफर होने के बाद सावित्री को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
इलाज के लिए पैसों की कमी हुई तो वह अपनी बेटी कंचन (20) वर्ष को और पैसा लाने के लिए घर पर भेजा। जैसे ही कंचन घर पर आई दबंग युवक ने उसे कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा लिया। कंचन अपनी जान बचाते हुए भागी तो दबंग युवक ने उसका पीछा कर लिया। लगभग 3 सौ मीटर दूर जाने के बाद कंचन खेत में गिर गई उसके बाद दबंग युवक ने उस पर कुल्हाड़ी से कई वार कर दिया। जिससे उसे सिर, सीना सहित कई जगह गंभीर चोटें आई। कुछ लोगों द्वारा उसे समुदाय स्वास्थ्य केंद्र रेहटी में भर्ती कराए गए। उसकी नाजुक हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
जहां से उसे वाराणसी रेफर भेज दिया गया। वह अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। पिता का आरोप है कि पुलिस तत्काल यदि दबंग युवक पर कार्रवाई करती तो बेटी पर दोबारा हमला नहीं होता। जगलाल काफी गरीब है और उसकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटा के पास चाय की दुकान है। जिससे वह अपने परिवार की जीविका चलाता है।
सीओ केराकत अजय श्रीवास्तव ने बताया कि इसी गांव के युवक आकाश सिंह के विरुद्ध मारपीट और एससीएसटी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है।