दबंगों ने घर में विद्युत आपूर्ति बाधित कर किया अंधेरा, जानलेवा हमले में परिवार के चार सदस्य घायल, एक की मौत


  
जनसंदेश न्यूज़
मुंगराबादशाहपुर/जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम कमालपुर में रविवार की रात्रि 8 बजे आबादी के जमीन की रंजिश में आधा दर्जन दबंगो ने 55 वर्षीय वृद्ध की लाठी डंडे से मारकर हत्या कर दी। मारपीट में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भोज दिया। वहीं मामले की छानबीन में जुट गइ।
प्राप्त सूचना के मुताबिक कमालपुर निवासी रामशिरोमणि पटेल से पड़ोसी समर बहादुर पटेल से लगभग 6 माह पूर्व से आबादी की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। कई बार पंचायत भी हुई, मगर मामला शांत नही हुआ। तहसीलदार के अधिकारी रविवार को आबादी की जमीन के मामले में जाकर दोनों पक्षों का  बंटवारा करवा दिए। मगर समरबहादुर बटवारे से संतुष्ट नही थे।
रविवार को देर शाम 8 बजे समर बहादुर अपने बाहर से बुलाये हुए आधा दर्जन से अधिक दबंगो के साथ लाठी डंडा लेकर रामशिरोमणि के घर पहुंचे। दबंगो ने सबसे पहले विद्युत आपूर्ति काटकर अंधेरा कर दिया। इसके बाद 55 वर्षीय रामशिरोमणि पटेल को लाठी डंडे के सिर पर हमला कर घायल कर दिए। अपने ससुर को घायल होता देख 35 वर्षीय बहु वकीला पत्नी श्याम बहादुर दौड़ी। बदमाशों ने वकीला को मारकर अधमरा कर दिया। मां को बचाने गए 18 वर्षीय पुत्र दीपक व 16 वर्षीय पुत्र सूरज व अमरनाथ पटेल का 15 वर्षीय पुत्र रोहित को लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिए।
ग्रामीणों ने तत्काल 112 नबर डायल कर पुलिस बुलाया। मौके पर पहुंची मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालात गंभीर होते देख प्रभारी चिकित्साधिकारी ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान रामशिरोमणि की मौत हो गई। वकीला की हालत गंभीर होने पर पीजीआई रेफर किया गया है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार