Corona : टल गया दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट लीग, अब इस तारीख से होगें IPL के मैच
जनसंदेश न्यूज़
मुंबई। कोरोना (Corona) के कहर से पूरा विश्व भयभीत है। भारत में लगातार बढ़ रहे इसके प्रभाव को देखते कई राज्य सरकार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इसी बीच एक और बड़ी खबर यह आयी कि दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग को टाल दिया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का आगाज अब 29 मार्च की जगह 15 अप्रैल से होगा। कोरोना के चलते टूर्नामेंट का नया शेड्यूल तैयार किया गया है।
बता दें कि आईपीएल के 13वें सीजन का आगाजा 29 मार्च को मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मैच के साथ होना था। जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना था। इससे पहले दिल्ली सरकार का कोविड-19 (कोरोना वायरस) महामारी के मद्देनजर शहर में आईपीएल मैचों के आयोजन कराने की अनुमति नहीं देने का फैसला सुनाया था। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल को रिशेड्यूल करने का फैसला लिया है।