CORONA से बचाव के लिए महाअभियान चलायेंगे चकिया के शिक्षक, स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइड लाइन के बारे में करेंगे जागरूक
जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और भारत सरकार (Gov of India) द्वारा महामारी घोषित हो चुके कोरोना वायरस (Corona Virus) से बचाव के लिए बेसिक शिक्षकों ने कदम बढ़ाया है। रविवार को दिलकुशा परिसर में आयोजित बैठक के दौरान शिक्षकों सर्वसम्मिति से यह निर्णय लिया कि महामारी का रूप ले चुके कोरोना की लड़ाई में वें समाज में अग्रणी भूमिका निभाते हुए लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगे।
शिक्षक नेता (Teacher leader) अजय गुप्ता ने कहा कि कोविड-19 वायरस (Covid-19) ने आज चीन, इटली के रास्ते भारत को भी अपने चपेट में ले लिया है। आज इस विषम परिस्थिति में हम सबको मिलकर कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिये जनजागरण अभियान चलाना होगा। कहा कि कोरोना का कहर 147 देशों में फ़ैल चुका है जो मानव स्वास्थ्य के लिये खतरे की घण्टी है। ऐसी परिस्थिति में शिक्षक ने हमेशा से खेवनहार का किरदार निभाया है, इसलिए हम सभी गांव-गांव में लोगों को इसके बचाव व बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक करने का कार्य करेंगे।
वरिष्ठ शिक्षक सदानन्द दुबे ने कहा कि कोरोना से बचाव ही बेहतर उपाय है। इसलिए गांव सहित आसपास के लोगों को साफ-सफाई के साथ ही नियमित चेकअप इत्यादि सावधानियों के बारे में जागरूक किया जायेगा। शिक्षकों ने सर्वसम्मिति से कहा कि हमें स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार अपने आसपास के लोगों को कोरोना से बचने के लिये महा अभियान चलाएंगें।
इस बैठक में इमरान अली, अनिल यादव, विवेक सिंह, संजय यादव, संतोष भारती, रीता पाण्डेय, अनुपमा, ओमप्रकाश दुबे, नरेश, धीरेन्द्र कुमार, शैलेश गुप्ता, कलाधर सिंह सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।