Corona Effect : इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 6 हजार कैदियों को किया रिहा
जनसंदेश न्यूज़
पंजाब। राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के इफेक्ट के रोकने तथा इसे खत्म करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने जेल से भीड़ कम करने के उद्देश्य को लेकर 6 हजार कैदियों को रिहा कर दिया। सरकार ने सभी कैदियों को पैरोल पर रिहा किया है।
बता दें कि कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी के साथ फैल रहा है। जिसको लेकर सरकार ताबड़तोड़ कदम उठा रही है। वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकारे भी अपनी तरफ से प्रयासरत है। इसी कड़ी में पंजाब में कैप्टन अमरिंदर की सरकार ने राज्य की जेलों से भीड़ कम करने के उद्देश्य से 6 हजार कैदियों को पैरोल पर रिहा कर दिया।
पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि ऐसे कैदी जिन्हें सात साल से कम की सजा सुनाई गई है, उन छह हजार कैदियों को पैरोल पर छोड़ा जा रहा है।