चोरी के आरोप में युवक को पीटा, हालत गंभीर


शरीर पर 32 जगह चोट के निशान, मुकदमा दर्ज


पिंडरा। फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियाव में शनिवार की रात में चोरी के आरोप में दबंग किस्म के लोगों ने पिलर से बांधकर युवक की जमकर पिटाई कर दी। जिसके चलते उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।


बताया जाता है कि करखियाव निवासी चंदन यादव फूलपुर बाजार से घर जा रहा था। तभी करखियाव मोड़ के पास गांव की ही दो युवकों  दयाराम व अभिषेक मौर्य उसे जबरन पकड़ लिया और घर ले जाकर पिलर से बांध कर गत दिनों उसके घर हुई चोरी की घटना में शामिल होने का आरोप लगाते हुए जमकर पिटाई कर दी। घटना की जानकारी परिजनों को हुई उसके बाद उसे छुड़ाया और गंभीरावस्था में उसे स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां उसकी गम्भीरवस्था को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । चिकित्सकों के मुताबिक उसके शरीर पर 32 जगह चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उपरोक्त दोनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। वही परिजनों के मुताबिक चार दिन पूर्व ही युवक चंदन यादव मुंबई से घर आया था।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा