छह रिहायशी झोपड़ियों में लगी आग, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, महिला झुलसी


एसडीएम ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद का दिया आश्वासन

जनसंदेश न्यूज 
दिलदारनगर/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के उसिया ग्राम सभा के मायापुरी दलित बस्ती में शनिवार की रात अज्ञात कारणों से आग लगने से दो भाइयों का छह रिहायशी झोपड़ी जलकर राख हो गया। आग को बुझाने में बिन्दा पत्नी बगेसर राम का हाथ झुलस गया। जिसका उपचार गांव के ही निजी चिकित्सक के यहां कराया गया। अगलगी की इस घटना से घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। सूचना पाकर रात में थाना निरीक्षक दिलीप सिंह मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।
          बगेसर राम रात में खाना खाकर परिवार संग झोपड़ी में सोने चला गया तभी झोपड़ी से धुंआ निकलते देख सभी लोग घर के बाहर निकल गए और शोर गुल करने लगे इस पर  सभी लोग झोपड़ी से निकल कर मवेशियों को बाहर निकाले और आग को हैंडपंप से पानी लेकर बुझाने लगे लेकिन आग ने जंगबहादुर के झोपड़ी को भी अपने आगोश में ले लिया जब तक बस्ती के लोग आग पर काबू पाते तब तक 6 झोपड़ी जलकर राख हो गया वहीं बाबू लाल का सैकड़ो पुआल भी जल गया।रविवार की दोपहर उपजिलाधिकारी सेवराई विक्रम सिंह पहुंचकर पीड़ित परिवार को खाद्यान तथा भोजन का पैकेट उपलब्ध कराया। आश्वशन दिया कि सरकार की ओर से मिलने वाला मुआवजा दिलाया जाएगा।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार