चौकीदार को बंधक बनाकर नलकूप विभाग के कार्यालय में लाखों की चोरी, पूरे क्षेत्र में मचा हड़कंप



जनसंदेश न्यूज़
मुहम्मदाबाद गोहना/मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के कलेन्डर तिराहे पर स्थित नलकूप विभाग के कार्यालय एवं वर्कशाप मे चोरों ने चौकीदार को बंधक बनाकर लाखों रुपये का सामान चुरा ले गये। साथ में ढुलाई वाहन भी अपने साथ चोरी करके लेते गये। 
कलेन्डर तिराहे पर स्थित नलकूप विभाग का सहायक अभियंता कार्यालय एवं वर्कशाप है। जिसमे तहसील क्षेत्र के नलकूपो के खराब होने एवं उसके मोटर जलने की रिपेयंरिग की जाती है। मंगलवार की रात को चोरो ने गेट पर तैनात चौकीदार सुनील कुमार को कमरे में बन्द कर दिया। इसके बाद वर्कशाप का ताला तोडकर उसमे रक्खे तांबे के लाखो रू0 के सामान चुरा ले गये। 



टुयुब्ले का सामान लाने एवं ले जाने के लिए टाटा 207 भी खडी थी, उसको भी चोर अपने साथ चुराकर लेकर चले गये। साथ ही साथ लगे हुए सीसीटीवी कैमरे से संबधित कई उपकरण भी उठा ले गये। किसी तरह बंधक बना चौकीदार कमरे से बाहर आया और उसने पुलिस को एवं अपने अधिकारियांे को सुचित किया। 
मौके पर कोतवाल व चौकी प्रभारी पहुंचकर चौकीदार से पूछताछ कर जांच में लग गये। इसके बाद नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता भी कार्यालय पर आ गये। सहायक अभियंता चोरी गये सामानो की लिस्ट बना रही थी। सामाचार लिखे जाने तक कोतवाली मे तहरीर नही दी गई है। कलेन्डर तिराहे पर इतनी बडी चोरी चर्चा का विषय बनी हुई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा