चंदौली नाव हादसे में शिकार लोगों से मिलने पहुंचा इस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल, 25-25 लाख मुआवजा देने की उठाई मांग, रेस्क्यू में किशोरी का शव बरामद


जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। बीती शाम महूंजी गांव में हुए नाव दुर्घटना में लापता लोगों के परिजनों से मिलने रविवार को कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल उनके आवास पर पहुंचा। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नाव दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख का मुआवजा दिये जाने की मांग की। वहीं यह भी मांग किया कि इस दुर्घटना के दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाये। 
बता दें कि शनिवार की शाम गंगा नदी में मजदूरी कर लौट रहे 45 से अधिक मजदूरों से भरी नाव किनारे आने से थोड़े पहले ही अत्यधिक लोड होने के कारण पलट गई। जिसमें लगभग पांच लोग लापता हो गए। अन्य मजदूरों को स्थानीय ग्रामीणों सहित मछुआरों ने बचा लिया। लेकिन पांच लोगों का कोई पता नहीं चल सका। इसकी सूचना जिला प्रशासन को लगते ही हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे डीएम-एसपी सहित आला अधिकारियों ने लापता लोगों को ढूढ़ने के लिए गोरखपुर से एसडीआरएफ को मदद के लिए बुलाया। जहां पहुंची टीम ने लगातार रेस्क्यू में जुटी रही। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में मधु राय, प्रदीप मिश्रा, इमरान खान, अरविंद पाण्डेय सहित अन्य कार्यकर्ता रहे। 
रेस्क्यू में एक किशोरी का शव बरामद
वहीं दूसरी तरफ रविवार की सुबह रेस्क्यू के दौरान एक बच्ची का शव बरामद किया। धानापुर के कुसमुही निवासी ज्योति (14) मुरलीपुर में अपने ननिहाल आई हुई थी। जहां वह अपने परिजनों के साथ नाव से उसपार गई थी। जहां से लौटते वक्त वह हादसे का शिकार हो गया। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार