चंदौली में सड़कों पर उतरी खाकी, किया सोशल वर्क, लोगों को बांटे पर्ची



जनसंदेश न्यूज़
चन्दौली। कोरोना वायरस से बचने व 22 मार्च को जनता कर्फ्यु को को सफल बनाने के लिए शनिवार को खाकी ने मोर्चा संभाला। इस दौरान विभिन्न थानों की पुलिस सड़क पर उतर कर सोशल वर्क करती दिखीं और कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए लोगों को जागरूकता पर्ची बांटने का कार्य किया। 
सदर थानाध्यक्ष गोपालजी गुप्ता ने नगर औऱ चन्दौली कस्बा सहित आसपास के क्षेत्रों में लोगो को जागरूक किया। इसे लेकर पुलिस कर्मी काफी उत्सुक दिखे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस हमारे देश में धीरे-धीरे पाँव पसार रहा है। वायरस से बचने के लिए हम लोगों को सतर्क रहने की जरूरत हैं। उन्होंने  चन्दौली कस्बा, शंकर मोड़ बबुरी रोड गंगा रोड पुरानी आदि जगहों पर विधिवत बचाव के लिखे पर्ची बांटे औऱ जनता से आवाहन किया कि जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में सहयोग करें, इसे लेकर पुलिस कर्मी भी उत्सुक दिखे। 



धानापुर पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
धानापुर पुलिस ने 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक बाहर ना निकलने की लोगों अपील की और पर्ची बांट कर जागरूक किया। कांस्टेबल राजेश यादव, प्रमोद, आदेश ने थाना चौराहे पर लोगों से मिलकर कहा कि आप सभी लोग रविवार को बाहर ना निकले। कोरोना वायरस को फैलने से रोके, किसी बात को लेकर घबराएं नही। अफवाहों से बचें। अगर किसी के भीतर कोरोना के लक्षण दिखाई दे तो तत्काल स्वास्थ्य विभाग या पुलिस को खबर दे। आपकी थोड़ी सी सतर्कता आप के समाज को स्वस्थ रखेगी। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा