चंदौली में प्रदेश के सभी मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे सीएम योगी, 1 घंटे के भीतर अतिक्रमण हटाने का निर्देश, अधिकारियों में हड़कंप
जनसंदेश न्यूज़
पड़ाव/चंदौली। स्थानीय चौराहे के पास बने पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान में सूबे के मुख्यमंत्री का आगमन को देखते हुए अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। इस दौरान रविवार को स्थानीय चौराहे से लेकर साहूपुरी मोड़ तक सड़क किनारे गोमटी और ठेले वालों को 1 घंटे में हटने के लिए दिया गया निर्देश गया।
गौरतलब हो कि मंगलवार के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन होगा। इस दौरान प्रदेश के सभी कैबिनेट मंत्री भी साथ में रहेंगे। सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आदेश है कि पड़ाव पर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान में जाकर संघ के संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय का दर्शन करें। वही इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी का सभी मंत्रियों के साथ एक बैठक भी होगी। जिसमें कुछ अहम फैसले भी लिए जाएंगे।
दोपहर बाद अचानक सीओ सदर कुंवर प्रभात, पंडित दीनदयाल नगर एसडीएम कुमार हर्ष, इंस्पेक्टर शिवानन्द मिश्रा और नायब तहसीलदार पडाव चौराहे पर पहुंचकर गोमटी और ठेले वालों को हटने का सख्त निर्देश देते हुए 1 घंटे का समय दिया।
वहीं रामनगर मार्ग पर स्थित साहूपुरी मोड़ तक सड़क किनारे सभी टीन सेड गोमटी और ठेले वालों को सख्त निर्देश देते हुए एसडीएम ने कहा कि 1 घंटे में आप सभी सुरक्षित हटा लो वरना हमारी जेसीबी खड़ी है, जो जैसे तैसे हटा देगी। बता दें कि कुछ दिन पूर्व 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उक्त उद्यान में आगमन हुआ था। उस दौरान सड़क किनारे सभी दुकानदारों जैसे ठेले गोमटी टीन शेड वालों से अतिक्रमण को हटा दिया गया था।