चंदौली में पकड़ा गया कब्रिस्तान के पास झंखाड़ियों में रहने वाला खतरनाक जानवर, चकिया ले गई वन विभाग की टीम, कौतूहल


जनसंदेश न्यूज़
पड़ाव/चंदौली। क्षेत्र के रतनपुर गांव में रविवार की सुबह एक जंगली जानवर पकड़ा गया। ग्रामीणों के माध्यम से सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन विभाग के टीम ने जाल के माध्यम से पकड़ कर उक्त जानवर को चकिया चंद्रप्रभा वन ले गए। 
सूचना के मुताबिक रतनपुर गांव में रविवार की प्राथमिक स्कूल के पास से एक कवरबिज्जू नामक जंगली जानवर देखा गया। जानवर ग्रामीणों में कौतूहल का विषय बन गया। जानकारी के अभाव के कारण कुछ लोगों ने इसको सियार तो कुछ लोगों ने जंगली लोमड़ी कहने लगे। 



ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद कवर बिज्जू नामक जंगली जानवर को जाल के माध्यम से पकड़कर चंद्रप्रभा चकिया वन रेंज ले गए। डिप्टी रेंजर श्यामनारायण उपाध्याय ने बताया कि यह जानवर खास तौर पर कब्रिस्तान के आसपास झाड़ झंखाड़ में रहता है। पकड़ने वाली टीम में प्रदीप कुमार वनरक्षक, रविंद्र सोनकर वन दरोगा, आदि सहित आधा दर्जन वन विभाग के कर्मचारी शामिल थे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार