चंदौली में बनेगी टीम, अन्य राज्यों व विदेशों से आये लोग होंगे चिन्हित, एसडीएम व सीओ को मिली जिम्मेदारी, हेल्पलाइन नंबर जारी



जनसंदेश न्यूज़ 
चंदौली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगी शासन व प्रशासन की टीम द्वारा हर स्तर पर इस संक्रमण को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को जिला अस्पताल चंदौली तथा जिलाधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना कर उसका टोल फ्री नंबर जारी किया गया। इसके साथ ही जनपद के समस्त एसडीएम व सीओ को अपने-अपने क्षेत्रों के लोगों की टीम बनाकर अन्य राज्यों या विदेशों से आये लोगों को चिन्हित कर आवश्यक दिशा-निर्देश देने हेतु निर्देशित किया गया है।



इस संबंध में डीएम नवनीत सिंह व एसपी हेमंत कुटियाल ने समस्त एसडीएम व सीओ को निर्देशित किया वें अपने-अपने क्षेत्रों के प्रधान, कोटेदार, लेखपाल व सचिव के छोटे-छोटे समूह बनाकर हर गांव या नगर में ऐसे लोगों की सूची बनाये, जो किसी अन्य राज्य या विदेश से आये हुए है। इसके साथ ही ऐसे लोगों को 28 दिनों तक घर में ही आइसुलेट रहने की सलाह दें। साथ ही उनके परिवार के सदस्यों व ग्रामीणों से यह भी बताये कि इन लोगों से 28 दिनों तक आवश्यक दूरी बनाये रखें। 
निर्देशित किया कि अगर उनके अंदर कोविड-19 के लक्षण परिलक्षित होते है तो तुरंत जिला अस्पताल में स्थापित कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 05412-260084, 260738 च 260230 पर तत्काल सूचित करें। जिससे कि समय रहते उन तक आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाई जा सकें। इसी के साथ यह भी बताया कि लॉक डाउन के दौरान समस्त विभागों से संबंधित आवश्यक सूचनाओं हेतु जिलाधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिसका दूरभाष नंबर 05412-262557 है। इन नंबरों पर सम्पर्क कर आप किसी भी विभाग संबंधित आवश्यक जानकारी जिलाधिकारी तक पहुंचा सकते है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार