चंदौली के इस गांव में दूसरे दिन भी गरजा बुलडोजर, अतिक्रमणकारियों से भूमि खाली कराकर भूमिहीनों को देने की तैयारी
जनसंदेश न्यूज़
कमालपुर/चन्दौली। कोर्ट के आदेश पर बरहनी विकासखंड के पसाई गांव में राजस्व की टीम ने अतिक्रमणकारियों पर लगातार दूसरे दिन अभियान चलाया। उपजिलाधिकारी सदर विजय नारायण सिंह के नेतृत्व में चले अभियान में बुधवार को दूसरे दिन चिन्हित 28 अतिक्रमणकारियों में बचे 2 का मकान हटाया गया। पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंची टीम को देख अतिक्रमण किये लोग दहाड़े मारकर रोने लगे। लेकिन टीम ने अतिक्रमणकारियों की एक ना सुनी।
बता दें कि बरहनी विकास खण्ड के पसाई गांव में तालाब पर अतिक्रमण किये 28 लोगों के मकान को कोर्ट ने गिराये जाने का आदेश दिया था। जिसके अनुपालन में मंगलवार को पहुंची टीम ने कुल 26 लोगों के अतिक्रमण को ढ़हाया। वहीं शाम होने के बाद टीम लौट गई। बुधवार को एक बार फिर पहुंची टीम ने शेष दो मकानों को भी ढ़हा दिया। जिसमें एक प्रेमप्रकाश पांडेय और दूसरा उमाशंकर दूबे का पक्का मकान ढहा दिया गया।
पुलिस व राजस्व विभाग की टीम के साथ जेसीबी मशीन पहुंचे उपजिलाधिकारी सदर विजय नारायण सिंह ने अतिक्रमणकारियों की एक भी दलील नहीं सुनी। बुधवार को पहुंची टीम को देख बेघर हुए परिवार के लोग फिर दहाड़े मारकर रोने लगे। गांव में फिर भय का माहौल बन गया। हर ग्रामीण टीम की ओर देखता रहा। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ यह कार्यवाही तीन घण्टे तक चली।
इस दौरान उपजिलाधिकारी ने लेखपाल नेहा सिंह को निर्देश दिया की जो भूमिहीन है, छत विहीन हो, उनकी सूची बनाकर उपलब्ध कराओ। जिसपर लेखपाल ले तालाब से अतिक्रमण हटाने की जद में आये 12 लोगों की सूची एसडीएम को सौंपी। जिसपर एसडीएम ने बताया कि गुरुवार को गांव के प्राथमिक विद्यालय पर बैठक बुलाकर उनको भूमि उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके उपरांत उन्हें आवास की व्यवस्था कराई जाएगी।