चंदौली: जरा संभल कर निकले बाहर! चार दिनों में ही 116 लोग गिरफ्तार, 192 पर FIR व 1300 वाहनों का हुआ चालान


जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के दौरान अगर आप घर से बाहर निकलने की सोच रहे है, तो जरा संभल जाये। क्योंकि बेवजह बाहर निकलने वालों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है और ऐसे लोगों को ना सिर्फ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है, बल्कि वाहनों का भी चालान किया जा रहा है।



लॉक डाउन के दौरान ऐसे ही आदेशों का उलंघन करते हुए बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ चंदौली पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। चंदौली पुलिस द्वारा अनावश्यक रूप से घरों के बाहर व सड़कों पर निकलने वाले लोगों के खिलाफ धारा-188 के अन्तर्गत कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत शनिवार को लॉक डाउन के चौथे दिन तक ही 192 लोगों के विरुद्ध कुल 138 अभियोग पंजीकृत किये गया गया है। इसके साथ ही 116 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। इसी प्रकार पुलिस ने 5000 वाहनों की चेकिंग करते हुए 1302 वाहनों का चालान व 23 हजार रूपये का शमन शुल्क भी वसूला है।
पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने कहा कि जनपद के समस्त अधिकारी, थाना प्रभारी व यातायात प्रभारी सहित अन्य सम्बन्धित को इस कार्यवाही को और तेज करते हुए बिना किसी विशेष वजह व कारण के घरों से बाहर निकलने एवं लॉकडाउन का उलंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करनें का कार्य करें। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा