चंदौली डीपीआरओ ने सचिव को किया निलंबित, अपात्र को दिया था आवास, जांच के बाद कार्रवाई 


जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्र को आवास दिये जाने तथा अधिकारियों के आदेश के अवहेलना के कारण डीपीआरओ ब्रम्हचारी दूबे ने सकलडीहा ब्लाक के सैदपुरा ग्राम पंचायत अधिकारी महेन्द्र प्रताप को निलंबित कर दिया है। डीपीआरओ की कार्रवाई से ग्राम पंचायत अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। 
बता दें कि 26 नंवबर को शिकायतकर्ता द्वारा सीडीओ डा. अभय श्रीवास्तव से सकलडीहा विकासखंड के सैदपुरा निवासी कमला देवी पत्नी पोतन को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिये जाने की शिकायत करते हुए आवास योजना में अपात्र के चयन का आरोप लगाया गया। जिसके बाद सीडीओ ने जिला विकास अधिकारी से जांच कर इस आरोप को सही पाते हुए दोषी सचिव के खिलाफ कार्रवाई व अपात्र लाभार्थी से धनराशि के रिकवरी की संस्तुति की गई। 



जिसके बाद बीडीओ सकलडीहा ने 24 फरवरी 2020 को सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। नोटिस जारी होने के इतने दिनों बाद भी सचिव द्वारा स्पष्टीकरण ना देने पर उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना मानते हुए डीपीआरओ ने उक्त सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।  


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा