चंदौली डीपीआरओ ने जारी की एडवाजरी, प्रधानों के साथ ही सफाईकर्मी व स्वच्छग्राहियों को Corona को लेकर दिया विशेष निर्देश


जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। महामारी का रूप धारण कर चुके कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी (DPRO) द्वारा जनपद के समस्त खंड विकास अधिकारियों (BDO) के माध्यम से ग्राम पंचायतों के प्रधानों के साथ ही स्वच्छता ग्राहियों व सफाईकर्मियों के लिए एडवायजरी जारी की गई है। जिसके तहत डीपीआरओ ब्रम्हचारी दूबे ने भारत व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महामारी घोषित किये गसे कोविड-19 वायरस (COVID-19) के बचाव व नियंत्रण को लेकर गांव व जागरूकता फैलाने व इस संबंध में लोगों को बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक करने का निर्देश दिया गया।
एसबीएम निदेशक द्वारा मिले निर्देशों के अनुसार डीपीआरओ ने जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों से अपील किया है कि गांवों में स्वच्छताग्राही, सफाईकर्मी व निगरानी समिति के साथ छोटी बैठक आयोजित कर कोरोना वायरस से बचाव हेतु विचार-विमर्श कर सभी के उत्तरदायित्वों को तय करें। इसके साथ ही सभी सार्वजनिक स्थानों, जैसे पंचायत भवन, विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र, बाजार, वाहन स्टैंड के साथ ही धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में हाथ धोने के लिए साफ पानी व साबुन की व्यवस्था की जाये तथा सुखे व गीले कचरे के उचित निस्तारण व हाथ धुलाई के समस्त स्थानों पर पानी निकासी की पर्याप्त व्यवस्था की जाये।
इसी प्रकार सफाईकर्मी व स्वच्छताग्राही को दिये गये निर्देशानुसार घर-घर भ्रमण कर ऐसे लोगों की सूची तैयार करना, जो कि पिछले 14 दिनों के भीतर विदेश यात्रा की है और उनके खांसी-बुखार और जुकाम के लक्षण हो। ऐसे व्यक्ति को 14 दिनों के लिए घर के सदस्यों व अन्य लोगों के साथ सम्पर्क सीमित कर अलग कमरे में सोने की सलाह दे। इसके साथ ही विभिन्न बैठकों का आयोजन कर वायरस के बचाव के लिए विभिन्न जानकारी दें। 



क्या करें-क्या ना करें.....
डीपीआरओ द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी स्वच्छता ग्राही, सफाईकर्मी व निगरानी समिति के सदस्यों को इस बिंदुओं पर जागरूक करने का निर्देश दिया गया है। 
-ग्रामीणों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दें और क्या करना है और क्या नहीं इसकी जानकारी दें।
-खांसते व छींकते समय नाक व मुंह को रूमाल या कोहनी से ढंकने की सलाह दें।
-वायरस से बचने के लिए हाथ धोने के विभिन्न चरणों का प्रदर्शन कर जागरूक करें। 
बता दें कि दुनिया भर में तबाही मचा रहे कोरोना वायरस के कारण अब तक 5834 लोगों की जाने ले ली है। वहीं पूरे विश्व में 1.55 लाख से ज्यादा इस संक्रमण का शिकार हुए है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे वैश्विक आपदा घोषित कर दी है। बात करें भारत की तो देश में इस संक्रमण के अब तक 107 मामले सामने आये, जिसमें तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। 


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार