चंदौली डीपीआरओ ने गांव का किया औचक निरीक्षण, गांव में गंदगी देख भड़के, अनुपस्थित सफाईकर्मी निलंबित
जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले सफाईकर्मी मनोज कुमार भारती को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में डीपीआरओ ब्रम्हचारी दूबे ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रम्हचारी दूबे सोमवार को सकलडीहा विकासखंड के रामपुर गांव में औचक निरीक्षण को पहुंचे। जहां पर गांव में व्याप्त गंदगी के बारे में पूछा गया तो सफाईकर्मी मनोज कुमार भारती अनुपस्थित मिले। डीपीआरओ ने इस संबंध में ग्राम प्रधान से बात की।
प्रधान ने बताया कि ग्राम पंचायत की तीन राजस्व गांवों में तीन सफाईकर्मियों की तैनाती की गई है। जिसमें दो सफाई कर्मी गोवंश आश्रय स्थल पर तैनात है। वहीं सफाईकर्मी मनोज कुमार पिछले तीन महीने से उपस्थित पंजिका पर ना तो हस्ताक्षर किये है और ना ही गांव में साफ-सफाई का कार्य करते है।
बातचीत के दौरान यह भी पता चला कि सफाईकर्मी अपने मूल गांव में ही कार्यरत है। गांव में रहकर ही नियमित रूप से साफ-सफाई ना करने तथा अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने के आरोप में डीपीआरओ ने ब्रम्हचारी दूबे ने सफाईकर्मी द्वारा दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही मानते हुए तत्काल निलंबित कर दिया।