चंदौली डीपीआरओ की बड़ी कार्रवाई, एक साथ तीन सफाईकर्मियों को किया निलंबित, रजिस्टर पर हस्ताक्षर पर सफाई नहीं!
जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना व कार्य में लापरवाही तीन सफाईकर्मियों को भारी पड़ गई। जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रम्हचारी दूबे ने शुक्रवार को तीन सफाईकर्मियों को निलंबित कर दिया। डीपीआरओ के कार्रवाई की सूचना लगते ही सफाईकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया।
बता दें कि बीते बुधवार को उप निदेशक पंचायत वाराणसी द्वारा सकलडीहा विकासखंड के पौरा गांव का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान गांव के मुख्य मार्ग सहित विभिन्न जगहों पर भारी गंदगी पाई गई। जिसके बारे में पूछने पर ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि गांव में तैनात सफाईकर्मी राजकुमार गांव की नियमित सफाई नहीं करता। वहीं जब सफाईकर्मी के बारे में पता किया गया तो वह अनुपस्थित मिला। जिसे घोर लापरवाही मानते हुए डीपीआरओ ने उक्त सफाईकर्मी को निलंबित कर दिया।
इसी प्रकार गुरूवार को डीपीआरओ ब्रम्हचारी दूबे द्वारा चहनियां विकासखंड के मारूफपुर गांव के निरीक्षण किया। जहां रजिस्टर के अवलोकन के दौरान सफाईकर्मी द्वारा अजय कुमार के हस्ताक्षर के साथ पंचायत भवन के पास की गली के सफाई का विवरण अंकित था। वहीं पंचायत के शहबाजपुर में तैनात सफाईकर्मी राज विजय यादव अनुपस्थित मिला। दोनों सफाईकर्मियों द्वारा कार्य में लापरवाही तथा उच्चाधिकारियों की अवहेलना को देखते हुए डीपीआरओ ने दोनों के निलंबन की कार्रवाई की।