चंदौली डीएम ने दी जनता को बड़ी राहत, किया ऐलान, सुबह 8.30 से 12 बजे तक खुलेंगी.......


जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। कोरोना वायरस को देखते हुए जनपद में लगाये गये लॉक डाउन को देखते हुए जिलाधिकारी आम जनता को बड़ी राहत दी है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया। जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 8.30 से 12 बजे तक हाट बाजार (दवा की दुकानों को छोड़कर) सब्जी, फल व किराना की दुकाने की खुली रहेगी। 
इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि जनता को राहत देते हुए किराना, फल और सब्जी की दुकानों को 8.30 बजे तक खुला जायेगा। जिसके बाद वें भी लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए अपनी-अपनी दुकानें बंद करेंगे। बताया कि दवा दुकाने हमेशा खुलेगी रहेगी, क्योंकि दवा लोगों की प्रमुख जरूरत की चीज है। 



यह भी बताया कि जनपद में किसी भी जगह एक साथ पांच लोग खड़े ना रहे। इसके साथ लोग एक-एक मीटर की दूरी पर खड़े होकर दुकानों सामान खरीदने का कार्य करेंगे। सब्जी व फल विक्रेता 12 बजे बाद ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर फल बेच सकेंगे, लेकिन ध्यान रहे की भीड़ इकठ्ठा ना हो।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार