चकिया तहसील के इस गांव बेटी ने महिला दिवस के अवसर पर बढ़ाया पूरे क्षेत्र का मान, बधाईयों का लगा तांता
जनसंदेश न्यूज़
शहाबगंज/चंदौली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्यस्तरीय आयोजित होम्योपैथी मेडिकल ऑफिसर के परीक्षा में क्षेत्र की अतायस्तगंज की रोशनी पाण्डेय ने सामान्य श्रेणी में पूरे प्रदेश में 65वां रैंक लाया। जिससे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। गाँव के किसान पूर्व प्रधान चंद्र प्रकाश पाण्डेय की पुत्री रोशनी का बचपन से ही चिकित्सा के क्षेत्र में जाने का रुझान था। महिला दिवस के अवसर पर शहाबगंज के बेटी की इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है।
स्थानीय कस्बा के सेनानी बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से 2004 में प्रथम श्रेणी में हाई स्कूल पास होने के बाद 2006 में इंटरमीडिएट आर्य महिला इंटर कॉलेज वाराणसी से प्रथम श्रेणी से पास हुई। इसके बाद लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज इलाहाबाद से बीएचएमएस 2015 में तथा एम डी 2018 में किया। मेडिकल ऑफिसर के रूप में चयन होने से परिवार के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।
ग्राम प्रधान अरविंद मिश्र, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रतीश कुमार, उपेंद्र मिश्र, संतोष मिश्र, विकास चंद पांडेय, नेहा पांडेय, मनीष पांडेय, शिवम पांडेय, योगेंद्र सिंह, राजन, गुड्डू ने बधाई देते हुए कहा कि रोशनी के मेडिकल ऑफिसर बनने से क्षेत्र में तैयारी कर रहे बच्चों का उत्साह बढ़ेगा।
मुस्कुराकर, दर्द भुलकर रिश्तों में बंद थी दुनिया की सारी, हर पग को रोशन करने वाली वो शक्ति है एक नारी - महिला दिवस की शुभकामना