चकिया के शिक्षकों ने बोला, संकल्प, संयम से सुनिश्चित होगी सुरक्षा, जनता कर्फ्यु के प्रति जताई प्रतिबध्दता



जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। कोरोना वायरस का प्रभाव भारत में बढ़ता रहा है। शनिवार को ताजा रिपोर्ट के अनुसार अब तक 192 लोग संक्रमित हो चुके है। ऐसे में शासन से लेकर प्रशासन तक हर कोई सतर्कता बरत रहा है और संक्रमण से बचाव के लिए तमाम उपायों पर ध्यान दे रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 22 मार्च यानि रविवार को जनता कर्फ्यु के आवाह्न को भी पूरे देश का समर्थन मिल रहा है। हर कोई इसे राष्ट्र सेवा का मौका मानकर जनता कर्फ्यु के पालन करने की बात कह रहा है। इसी कड़ी में स्थानीय बीआरसी पर बैठक का आयोजन कर शिक्षकों ने जनता कर्फ्यु का पूर्ण समर्थन करने की बात कहीं। इस मौके पर शिक्षकों का कहना था कि संकल्प और संयम हमारी सुरक्षा को सुनिश्चित करेगी। सभी शिक्षकों ने एक सुर में जनता कर्फ्यु के प्रति अपनी प्रतिबध्दता जाहिर की। 



बैठक में शिक्षक नेता अजय गुप्ता ने कहा कि कोविड 19 जैसे महामारी से लड़ने के लिए पूरे देश को संजीदा होना होगा। क्योंकि इस महामारी के कारण पूरे विश्व में जो हालात उत्पन्न हुए है, वें काफी भयावह है। कोरोना को लेकर आज अगर हम नहीं चेते तो आने वाले में समय में इसके भयानक परिणाम भुगतने पड़ सकते है। कहा कि भारत जैसी आबादी जिसमें भारी संख्या में लोग ग्रामीण परिवेशों में निवास करते है, अगर एक बार यह संक्रमण ग्राणीम क्षेत्रों तक पहुंच गया तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते है।
वहीं अन्य शिक्षकों का कहना था कि कोरोना के तीसरे स्टेज में हमें बेहद संयमित होना होगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन और स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्धारित गाइड लाइन का पालन कर हम इस भयानक संक्रमण से बच सकते है। बैठक में देवेन्द्र यादव, सदानंद दुबे, महेंद्र मौर्या, जीडी गोपाल, कनक कांति मिश्रा, विनय पटेल, इमरान अली, अनिल यादव, विवेक सिंह, राजेश, अर्चना श्रीवास्तव, रजनी इत्यादि शिक्षक मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा