बॉलीवुड के इस सेलिब्रिटी की मां को सता रही पीएम मोदी के स्वास्थ्य की चिंता, बोली, कभी नहीं मिलेगा देश को ऐसा पीएम! हुई रूआंसी...
जनसंदेश न्यूज़
मुंबई। एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना महामारी की जंग में अपनी सहभागिता निभा रहा है। वहीं दूसरी तरफ केन्द्र सरकार भी हर स्तर पर अपना प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी खुद देशवासियों के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित है। और हर वह मुमकिन कोशिश किया जा रहा है, जिससे कोरोना में भारत के प्रभाव को कम किया जा सकें।
इसी बीच बॉलीवुड सेलिब्रिटी अनुपम खेर की मां को पीएम के स्वास्थ्य की चिंता सता रही है। अनुपम खेर द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें उनकी मां दुलारी खेर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए दुआ करती दिख रही हैं।
वीडियो में अनुपम खेर की मां पीएम मोदी के स्वास्थ्य की प्रार्थना करते हुए कहती है कि, मोदी साहब हमारे लिए इतना बोलते हैं, हमें भी बोलना चाहिए कि वह परहेज कर लें और अपना खयाल रखें। मोदी जी इतना परेशान हैं हमारे लिए, लेकिन आपका खयाल कौन रख रहा है. मैं भी इसके लिए बहुत परेशान हूं कि ये ठीक ठाक रहें। सलामत रहें। हमें ऐसे प्रधानमंत्री कभी नहीं मिलेंगे। कहीं नहीं मिलेंगे। वें सबके हाथ जोड़ते, ऐसा कौन करता है...’ यह बोलते-बोलते वह थोड़ी रुआंसी भी हो जाती हैं।
अनुपम खेर के इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किये जाने के कुछ समय में इसके लाखों रि ट्विट और कमेंट किया जा रहा है। बता दें कि अनुपम खेर अक्सर ही पीएम मोदी को लेकर अपना समर्थन दिखाते रहे हैं और बढ़चढ़ कर उनकी तारीफ करने के साथ ही उनके फैसले का भी पूरा समर्थन वह करते रहते हैं।