बिजली विभाग की लापरवाही ने ले ली बेजुबान की जान, लोगों में आक्रोश



जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया/आजमगढ़। अतरौलिया केसरी तिराहे के समीप कई दिनों से विद्युत पोल से लटक रहे नंगी तार की चपेट में एक घोड़े की मौत हो गई। संयोग अच्छा रहा कि आसपास कोई व्यक्ति नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
अतरौलिया के मुख्य चौराहे केसरी तिराहे के समीप विद्युत पोल से विभागीय लापरवाही के चलते काफी दिनों से नंगा तार लटक रहा है। गुरूवार की शाम कतालपुर भट्टे पर काम करने वाला श्रमिक रामसेवक पुत्र सीताई निवासी रायबरेली अपने घोड़े के साथ ईट का काम समाप्त होने के बाद अपनी घोड़ा गाड़ी लेकर अतरौलिया बाजार से सामान लेने आया। जहां उसने अपने घोड़े को केसरी तिराहे के समीप खड़ा कर दिया।



इसी दौरान वहां कई दिनों से लटक रहे नंगी तार के कारण घोड़ा उसकी चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही बिजली विभाग के एक कर्मचारी आनन-फानन में आए और लटकती हुई तार को काट कर उठा ले गए। घटना को देख आसपास के लोगों में दहशत व्याप्त हो गया।
लोगों का कहना था कि पोल के पास तमाम लोगों का आना जाना लगा रहता था। यह तो संजोग ही था कि मौके पर घोड़ा था, नहीं तो इसकी जगह कोई व्यक्ति भी हो सकता था तो स्थिति और भी भयानक होती। इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा