भूत प्रेत के चक्कर में परिजनों ने ही अधेड़ की हत्या कर शव पेड़ पर लटकाया


एक माह पूर्व भूत-प्रेत के चक्कर में परिजनों से हुआ था विवाद


पुत्र ने हत्या कर शव पेड़ पर लटकाने की जताई आशंका

जनसंदेश न्यूज़
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम गोधुवां बड़ागांव में एक 50 वर्षीय अधेड़ की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके शव को पेड़ पर लटका दिया गया। बताते हैं कि थाना क्षेत्र के ग्राम गोधुंवा बड़ागांव निवासी पन्नालाल गौतम पुत्र स्वर्गीय शिवनारायण उम्र 50 वर्ष की उसके परिवार वालों ने ही हत्या कर घर से थोड़ी दूर पर स्थित एक पेड़ में उसके शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए लटका दिया। 
इस सम्बन्ध में मृतक पन्नालाल गौतम के पुत्र अमित कुमार ने बताया कि उसके पिता सात भाई थे। जिनमें राज मूर्ति व रामचन्द्र की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी शेष पांच भाइयों मे प्रेम शंकर, पन्नालाल, हरिशंकर, शोभनाथ व राजेन्द्र में उसके पिता पन्नालाल चौथे नम्बर के थे। 



विगत बुधवार की रात हमेशा की तरह खाना खाकर वह घर के बगल ही स्थित दलान में सोने चले गए। सुबह जब परिजन उठे तो उनको न देखकर किसी अनहोनी की बात से आशंकित हो उठे और खोजबीन करने लगे। इसी बीच शौच के लिए जब लोग सिवान की तरफ गए तो घर से थोड़ी दूर पर स्थित एक पेड़ से उनका शव लटकता मिला, लेकिन शव पेड़ से इतना नीचे लटक रहा था कि उनका पैर मुड़ा हुआ था और जमीन छू रहा था। जिस पर परिजन उनकी हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए पेड़ के नीचे लटका दिए। 
मृतक के पुत्र अमित कुमार ने बताया कि उसके चाचा लोगों से इसी भूत प्रेत को लेकर एक सप्ताह पूर्व भी कहासुनी हो चुकी थी। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय मुंगरा बादशाहपुर थाने पर प्रार्थना पत्र भी दिया गया था और पुलिस भी मौके पर गई थी लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही न किए जाने से यह घटना घट गयी। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष अरविन्द यादव मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से उतरवा कर अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा कराकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिए। 
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अवधेश कुमार शुक्ला भी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से बातचीत कर उन्हें उचित कार्यवाही किए जाने का भरोसा दिलाया। इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार शुक्ला ने कहा कि मृतक के पुत्र द्वारा जो तहरीर दी जाएगी। उसके आधार पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही करेगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार