भोजन चाहिए या देंगे, इन नंबरों पर बताएं, संकट की घड़ी में साथ निभाएं


निराश्रितों और असहाय परिवारों को पहुंचाएंगे खाने-पीने की सामग्री


जिलाधिकारी ने हेल्प लाइन के रूप में जारी किए दो लैंड लाइन नंबर


जारी किये गये दो फोन नंबरों पर नहीं ली जाएगी कोई अन्य जानकारी

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। जिला प्रशासन अपने माध्यमों समेत अन्य स्रोतों के सहयोग से जनपद में लगभग तीन हजार परिवारों को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध करा रहा है। इसके लिए पांच वाहनों को भोजन के पैकेट्स आदि की ढुलाई के लिए लगातार दो पालियों में लगाया गया है। साथ ही शनिवार को दो हेल्प लाइन नंबर जारी किये गये हैं। जिसके माध्यम से भोजन की जरूरत वाले परिवारों और भोजन या राशन उपलब्ध कराने वाले लोगों अथवा संस्था-संगठनों से सूचना एकत्र कर मदद पहुंचाने की तैयारी है। इन लैंडलाइन फोन नंबरों पर कोई अन्य सूचना नहीं नहीं ली जाएगी।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने यह हेल्पलाइन नंबर रिलीज किया। जिसके अंतर्गत उन निराश्रित लोगों या समूहों की सूचना फोन नंबर 0542-2283305 पर ली जाएगी, जिन्हें भोजन की आवश्यकता है। डीएम ने अपील की है कि जिस किसी व्यक्ति को निराश्रित लोगों अथवा ऐसे परिवारों की जानकारी मिले जिनके पास भोजन बनाने के संसाधन नहीं हैं, वह इस लैंडलाइन नंबर पर सूचना दे सकते हैं।
इसीप्रकार निराश्रितों को भोजन या ड्राई राशन उपलब्ध कराने के इच्छुक लोग फोन नंबर 0542-2283306 पर सूचना दें। पका-पकाया भोजन या राशन मुहैया कराने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति या संस्था-संगठन इस फोन नंबर पर जानकारी दे सकते हैं। जिलाधिकारी ने ध्यान दिलाया है कि इन दोनों लैंडलाइन नंबरों पर कोई अन्य सूचना नहीं ली जाएगी।
इसके अलावा उन्होंने बताया है कि जो लोग या संस्था किसी को भी भोजन या राशन अपने स्तर से दे रहे हैं अथवा दे चुके हैं, वह भी इसी नंबर पर सूचना देकर अपने प्रयासों के बारे में बताएं। ताकि इस संबंध में जनपद का संपूर्ण विवरण संकलित किया जा सके।
श्री शर्मा ने बताया कि दोनों लैंडलाइन नंबर (हेल्प लाइन) पर प्राप्त होने वाली भोजन-राशन संबंधी मैसेज व्हाट्सएप नंबर 7518102812 पर लिये जाएंगे। इस व्हाट्सएप नंबर की सहायता संबंधित लोकेशन, फोन नंबर आदि का आदान-प्रदान करने के होगा।
जिलाधिकारी ने ध्यान दिलाया है कि इस व्हाट्सएप नंबर पर कोई कॉल रिसीव नहीं किया जाएगा। इस व्यवस्था का प्रभारी वीडीए उपाध्यक्ष और उनके साथ खाद्य सुरक्षा के विहित प्राधिकारी व उनके फूड इंस्पेक्टर की टीम होगी। भोजन या राशन देने वालों के घरों से सामग्री वाहनों से एकत्र कर डोर स्टेप वितरण होगा। इसके लिए आठ वाहन प्रयोग में लाए जाएंगे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार