भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर ने किया अपनी पार्टी का ऐलान, यह रखा नाम, पहले ही दिन कार्यकर्ताओं का पुलिस से झड़प


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद भीम आर्मी (Bheem army) प्रमुख चन्द्रशेखर (Chandrashekhar) ने राजनीति में उतरने का ऐलान कर ही दिया। रविवार को उन्होंने ‘आजाद समाज पार्टी’ (Ajad Samaj Party) के नाम से नई पार्टी का ऐलान किया। पार्टी ऐलान के पहले ही दिन कार्यकर्ता और पुलिस आमने-सामने आ गये। जहां पार्टी कार्यकर्ताओं व पुलिस अधिकारियों के बीच नोंक-झोंक हुई।
दरअसल कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते मनोरंजन, सार्वजनिक और सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक लगा रखी है। भीम आर्मी ने कार्यक्रम स्थल के लिए जो जगह चुनी, वहां पर प्रशासन ने पहले रोक लगाते हुए कार्यक्रम स्थल पर ताला जड़कर नोटिस चस्पा कर दिया है। लिहाजा, बड़ी संख्या में भीम आर्मी के समर्थक और कार्यकर्ताओं की पुलिस अधिकारियों से नोकझोंक हुई।
कौन है चन्द्रशेखर रावण
यूपी के राजनीति में चन्द्रशेखर रावण दलित राजनीति का एक नया चेहरा बनकर उभरे है। सहारनपुर में दलित और ठाकुरों में टकराव के बाद भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर चर्चा में आए थे। सहारनपुर जेल से रिहा होने के बाद वह लगातार केंद्र और यूपी सरकार को चुनौती दे रहे हैं। साल 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चंद्रशेखर का यह कदम पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक नया समीकरण बना सकता है। आपको यह भी बता दे कि चन्द्रशेखर उसी जाटव जाति से आते हैं, जिससे मायावती (Mayawati) का ताल्लुक है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार