भैंस चोरी करने में असमर्थ चोर घर की बहू को ही लेकर हुए फरार, मचा हड़कंप 



जनसंदेश न्यूज़
मऊ। हलधरपुर थाना क्षेत्र के समनपुरा गांव में भैंस चोरी करने आए चोर विरोध करने पर घर की बहू को ही बेहोश करके उठा ले गए। घटना बुधवार की भोर में लगभग तीन बजे की है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है।
समनपुरा गांव निवासी एक व्यक्ति के घर पहुंचे चोर दरवाजे पर बंधी भैंस खोलने लगे। इस दौरान आहट पाकर मालकिन जाग गई। उसने विरोध किया तो चोरों ने उसे ही पकड़ लिया और उसका मुंह दबाकर बेहोशी का इंजेक्शन लगा दिया तथा पिकअप पर लादकर भाग निकले। कुछ देर बाद घर के अन्य लोग जाग गए। 
जानकारी होने पर परिजनों ने महिला की खोजबीन शुरू कर दी। हालांकि थोड़ी देर बाद दो किलोमीटर दूर दूर कूड़वा सत्तर गांव के पास चोर महिला को फेंककर फरार हो गए। पीड़िता के अनुसार पशु खोल पाने में असफल पिकअप सवारों ने उसका मुंह दबाकर वाहन में लाद लिया था और बाद में बेहोशी का इंजेक्शन लगा दिया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार