भारतीय वैज्ञानिकों की बड़ी सफलता, कोरोना वायरस की हुई पहचान, जारी किया फोटो......


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। कोरोना प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। भारत में शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित मरीजों संख्या जहां 806 हो गई। वहीं इससे मरने वालों की संख्या 19 हो गई। इसी बीच भारतीय वैज्ञानिकों ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस की पहचान कर उसकी तस्वीर जारी की है। 



माइक्रोस्कोपी द्वारा लिये गये इस तस्वीर के माध्यम से वैज्ञानिकों ने जो तस्वीर जारी की है, उसमें कोरोना वायरस एक बिंदु से भी काफी छोटा नजर आ रहा है। तस्वीर सामने आने के बाद यह माना जा रहा है कि इसकी पहचान के बाद वैज्ञानिक जल्द ही इस बिमारी का इलाज ढूढ़ निकालेंगे। 



वैज्ञानिकों ने जो कोरोना वायरस की फोटो ली है। वह बीते 30 जनवरी को कोरोना से संक्रमित मरीज के गले की नली से लिये गये नमूनों के आधार पर की है। जिसके बाद वैज्ञानिकों ने माइक्रोस्कोपी से जरिये इसकी फोटो लेकर इसकी पहचान की। वैज्ञानिकों के पूरे शोक को इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च के नये संस्करण में प्रकाशित किया है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा