भाजपा विधायक बोले, लॉक डाउन का उलंघन करने वाले को गोली मारने वाले पुलिस वाले को देंगे 5100 का ईनाम!


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। एक तरफ पूरे विश्व में वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस ने कोहराम मचाया हुआ है। इसको लेकर शासन से लेकर प्रशासन तक आम जनता को राहत पहुंचाने में लगे हुये है। वहीं दूसरी तरफ सूबे के एक भाजपा विधायक ने ऐसा बयान दिया है, जिससे हंगामा मचा हुआ है। 
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने पुलिस से कहा है कि वें उन लोगों को गोली मार दे, जो कोरोना वायरस के फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 21 दिनों के लॉक डाउन का उलंघन करते नजर आते है। भाजपा विधायक यहीं नहीं रूकते बल्कि उससे और आगे बढ़ते हुए यह ऐलान करते है कि वें ऐसा करने वाले पुलिसवालों को 5100 रूपये का नगद ईनाम भी देंगे। 
बता दें कि पूरे देश में 21 दिनों के लॉक डाउन के कारण कई लोगों के सामने आजिविका की समस्याएं खड़ी हो गई है। ऐसे गैर राज्यों में रह रहे यूपी के लोग पैदल ही अपने घरों की तरफ पलायन कर रहे है। जिसको उनके घरों तक पहुंचाने के लिए योगी सरकार द्वारा कई हजार बसें भी लगाई गई है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा