भाजपा नेता और सब्जी विक्रेता बीच हुआ विवाद, सीओ ने किया चालान, विरोध में थाने पर जमा हुए भाजपा कार्यकर्ता


विरोध को भांपकर सीओ ने दोनों पक्षों को किया रिहा

जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया/आजमगढ़। विवाद के बाद भाजपा नेता और सब्जी विक्रेता को थाने लाई पुलिस ने सीओ के आदेश पर दोनों पक्षों का 151 में चालान कर जेल भेजने का निर्देश दिया। इसकी सूचना लगते ही क्षेत्र के भाजपा नेताओं ने थाने पर डेरा डाल दिये और पुलिस के इस कार्रवाई का विरोध करने लगे। हालांकि स्थिति को भांपते हुए सीओ ने तत्काल दोनों का जमानत करने का निर्देश देते हुए रिहा कर दिया।
सूचना के मुताबिक स्थानीय थाना क्षेत्र के डब्लू पांडे पुत्र अमरनाथ पांडे ग्राम सुखदेव पट्टी, जो कि भाजपा सेक्टर प्रभारी हैं। रविवार की सुबह अतरौलिया मेन रोड पर स्थित सब्जी विक्रेता शिव प्रसाद सोनकर के यहां सब्जी लेने गए। इसी बीच सब्जी लेन-देन में कुछ विवाद हो गया। जिसके बाद शिव प्रसाद सोनकर व उनके पुत्र बबलू सोनकर तथा भाजपा नेता डब्लू पांडे के बीच कहासुनी हो गई। सूचना के बाद पहुंची स्थानीय पुलिस सभी को पकड़ कर थाने लाई। 



सीओ क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर ने दोनों पक्षों का 151 में चालान करने का आदेश दिया। जैसे ही जानकारी क्षेत्र के भाजपा नेताओं को लगी। भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता अतरौलिया थाने पर जमा हो गये। और पुलिस के इस कार्रवाई का विरोध करने लगे। हालांकि इस स्थिति को भांपकर प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया हेमेंद्र प्रताप सिंह थाने से पुलिसकर्मी भेज कर तहसील बुढ़नपुर से भाजपा नेता सहित दोनों पक्षों का जमानत करवा कर कागज मंगवा लिया। इसके बाद भाजपा नेता डब्लू पांडे को पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार