भाजपा मंडल महामंत्री को पीटने वाले चौकी इंचार्ज के निलंबन की उठी मांग, सीओ से मिले भाजपा कार्यकर्ता
जनसंदेश न्यूज़
रेणुकूट/सोनभद्र। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को क्षेत्राधिकारी पिपरी विजय शंकर मिश्र से मुलाकात कर भाजपा नेता सुनील गिरी का मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज करने और पूर्व चौकी प्रभारी अंजनी राय को निलंबित किए जाने की मांग की। होली के दिन रेणुकूट पुलिस चौकी प्रभारी अंजनी राय द्वारा भाजपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के मंडल महामंत्री सुनील गिरी की बेरहमी से पिटाई को लेकर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल क्षेत्राधिकारी पिपरी से मिलकर पीड़ित का मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी ने कहा कि अंजनी राय का कृत्य अमानवीय है। ऐसे पुलिस वालों के कारण ही समाज में पुलिस की अच्छी छवि नहीं बन पाती। पूर्व चौकी प्रभारी पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें निलंबित किया जाए। उन्होंने क्षेत्राधिकारी से मांग किया कि यहां के थाने और चौकी पर प्राइवेट लोग नियुक्त हैं जो अवैध वसूली में संलिप्त रहते हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर हटाया जाए। सुनील गिरी को पीटने में अंजनी राय के साथ प्राइवेट जीप चालक ने भी साथ दिया था। जांच कर उस पर भी कड़ी कार्रवाई किया जाए।
इससे पूर्व भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने घायल सुनील गिरी के आवास पर जाकर उनका हाल जाना और उन्हें आश्वस्त किया कि दोषी दरोगा पर निलंबन की कार्रवाई के बाद ही हम लोग मानेंगे। इस मौके पर श्रवण सिंह, प्रभाकर गिरि, राकेश पाण्डेय, शारदा खरवार, चांद प्रकाश जैन, हरिराम छवि, प्रदीप सिंह रानू सहित भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।