भाजपा के इस सांसद ने अपनाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्टाइल, होली पर्व को इस तरह मनाया, लोग खूब कर रहे सराहना
जनसंदेश न्यूज़
बिल्थरारोड/बलिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाते है। जहां वे प्रमुख त्योहारों को शहीद परिवार या सेनाओं के साथ मनाते है। अपने ही उनके तर्ज पर उनके पार्टी के एक नेता ने पहल की है। जहां एक भाजपा सांसद ने होली पर्व को एक शहीद परिवार के साथ मनाया।
दुनिया से विदा होने के बाद कौन किसका होता है। आज के समय में अधिकांश लोग भूल जाया करते हैं, लेकिन क्षेत्रीय भाजपा सांसद रविन्दर कुशवाहा को होली के इस महान पर्व पर अपने संसदीय क्षेत्र के ग्राम टगुनिया निवासी एवं वर्ष 2017 में शहीद रामप्रवेश यादव (32) की याद आयी। और वे अपने को रोक न सके। वे ठीक होली से एक दिन पूर्व सोमवार की शाम अपने लाव लश्कर के साथ बिल्थरारोड तहसील के उनके ग्राम टगुनिया पहुंच गये थे।
उन्होने सबसे पहले शहीद रामप्रवेश यादव के पिता रामबचन यादव, भाई सर्वजीत यादव उर्फ गोल्डेन यादव व शहीद के द्वय मासूम पुत्र आयूष (10) व आशीष (7) वर्ष से मुलाकात कर अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई देते हुए उन्हें शुभकामनाएं भी दी। बच्चों को गोद में लेकर दुलार प्यार के साथ पुचकारा और मिष्ठान भी खिलाया। साथ ही रंग खेलने के लिए कुछ नकद रुपये भी बच्चों को भेट किये।
सांसद कुशवाहा ने हौसला आफजाई करते हुए भरोसा दिया और कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा में शहीद की शहादत ने मुझे यहां पहुंचने के लिए मजबूर किया है। जीवन में भला इसे हम कैसे भूल सकते। हम आज भी आवश्यकता के अनुसार शहीद परिवार को हर मदद करने को तैयार हैं। सांसद कुशवाहा के साथ पहुंचे नगर पंचायत बिल्थरारोड के चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त ने भी बच्चों को कुछ नकद धनराशि भेंट की। शहीद परिवार से सांसद के इस भेट को सर्वत्र सराहा जा रहा है।
सांसद के साथ सांसद प्रतिनिधि अशोक कुशवाहा, भाजपा के जिला मंत्री रणजीत कुशवाहा, राम मनोहर गांधी, विनोद कुमार जायसवाल, अमित जायसवाल, सुधीर मौर्य, सुनीज सनेही, राजेश मौर्या, सोनू यादव, महेश यादव एवं लोकगीत कलाकार सखी चन्द राजभर मौजूद रहे।