भाजपा एमएलसी के प्रयासों से बदलेगी गांवों की तस्वीर, दो ब्लाकों के लिए पांच  करोड़ आवंटित


मनिहारी व मुहम्मदाबाद ब्लाक में मीटिंग हाल के लिए मिलें ढ़ाई करोड़



जनसंदेश न्यूज 
गाजीपुर। भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल के प्रयास से मनिहारी एवं मुहम्मदाबाद ब्लाक के विकास के लिए पांच करोड़ 31 लाख 80 हजार धनराशि शासन ने स्वीकृत किया है। दोनों ब्लाकों में दो करोड़ 65 लाख 90 हजार से  परिसर में आवासीय एवं अनावासीय भवनों तथा प्रत्येक में एक-एक सभाकक्षों का इस धनराशि से निर्माण होगा। 
एमएलसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने बताया कि दोनों विकास खंडों के जिर्णाेद्धार में प्रत्येक को आवासीय तथा अनावासीय भवनों के निर्माण तथा क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा अधिकारियों के सभा आदि कार्यक्रम आयोजित करने की जो सबसे बड़ी आवश्यक्ता मीटिंग हाल की थी उसके लिए कुल दो करोड़ 65 लाख 90 हजार धनराशि शासन ने अलग- अलग स्वीकृत कर लिया है। कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को नामित करते हुए तत्काल प्रभाव से 2019-2020 की प्रथम किश्त  एक करोड़ 32लाख 95हजार रूपए अलग -अलग अवमुक्त भी कर दी गई है।



विकास खंडो से होता है गांव का विकास: विशाल सिंह चंचल
गाजीपुर। एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि जिले के विकास खंडो में मीटिंग हाल व कार्यालय की स्थिति काफी जर्जर है जहां से गांव में विकास की गति दिया जाता है। पूर्व सरकार द्वारा विकास खंडो  में  क्षेत्र पंचायत व ग्राम प्रधानों और कर्मचारियों तक को बैठने तक की व्यवस्था सही नहीं किया गया था। विकास खंडो की समस्या को गांव की विकास से जोड़कर गंभीरता से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यहां प्राथमिकता के आधार पर रखा गया । जिसका नतीजा रहा कि दो विकास खंडो में धनराशि आ चुकी है। साथ ही मरदह विकास खंड का भी पैसा आने वाला है। एमएलसी चंचल ने ग्राम्य विकास विभाग तथा सीएम की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचलों के विकास तथा उत्थान के साथ ही किसानों, महिलाओं, युवाओं के प्रति सरकार ने अपनी सार्थकता सिद्ध किया है। शासन के पास कुछ और प्रस्ताव विचाराधीन है जो अगले वित्तीय वर्ष में स्वीकृत हो जाएंगे। जिले के ब्लाक प्रमुख गणों से आह्वान किया कि जनपद के किसी भी विकास खंड में कोई  समस्या हो तो संपर्क करें जिसे शासन तक पहुंचा कर दूर किया जा सकें।
सीएम व एमएलसी का जताया आभार: ब्लाक प्रमुख संघ
गाजीपुर। ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह ने कहा कि विकास खंडो के विकास के लिए जो धनराशि मिली है इससे विकास खंडो में मीटिंग कराने की समस्या खत्म हो जाएगी। यह समस्या काफी दिनो से थी जिसे लेकर सभी प्रमुखों ने प्रस्ताव बनाकर एमएलसी विशाल सिंह चंचल को दिया था। एमएलसी ने प्रमुखों की समस्या को गंभीरता से लेकर सीएम व विभागीय मंत्री से अवगत कराया जिसका नतीजा रहा कि जिलें में प्रयासरत विकासखंडो के लिए इतनी बड़ी धनराशि अवमुक्त हुआ है। जिसके लिए सभी प्रमुखों व प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने  सीएम योगी आदित्यनाथ एवं  विभागीय मंत्री तथा अहम भूमिका निभाने वाले एमएलसी का आभार प्रकट किया है।  
        
 
 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार