भाभी को गणित की परीक्षा दिलाकर लौट रहे देवर की बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत, भाभी गंभीर
जनसंदेश न्यूज
भांवरकोल/गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के भांवरकोल चट्टी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। वही बाईक पर बैठीं महिला बुरी तरह घायल हो गई। शनिवार कि देर शाम विवेक यादव पुत्र जय कुमार यादव निवासी कृष्णा नगर जिला व प्रान्त बक्सर अपनी भाभी श्वेता यादव को गणित की परीक्षा दिलाने के लिए गाजीपुर डीएबी इंटर कालेज मुख्यालय बाईक से आया था। परीक्षा खत्म होने के बाद शाम को घर जा रहा था कि भांवरकोल चटटी के पास अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया। सुचना मिलतें ही थाना प्रभारी विश्वनाथ यादव मौके पर पहुंच घायलों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया जहां चिकित्सकों ने विवेक को मृत घोषित कर दिया। श्वेता की हालत नाजुक देख उसे वाराणसी के लिए भेज दिया घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। एसओ ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।