बेटे की शादी के दिन मां की गला दबाकर हत्या, बड़े बेटे ने छोटे की पूर्व पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप, यूपी पुलिस में सिपाही है पूर्व पत्नी



जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया/आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के भुडकुड़ा गांव में मड़ई में सो रही महिला सरजू देवी (70) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सुबह जब परिजन मड़ई में गए तो मृतका को मृत हालत में देख उनके होश उड़ गए। मृतका के चेहरे पर चोट के निशान भी थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के बड़े बेटे ने छोटे भाई की पूर्व पत्नी पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है। 



बता दें कि मृतका के छोटे बेटे संतोष की एक साल पूर्व अतरौलिया निवासी केदारनाथ राजभर की पुत्री प्रेमलता के साथ हुआ। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही उसकी पत्नी ने उससे तलाक के लिए अर्जी डाल दी। जो कि कोर्ट में विचाराधीन है। सोमवार को संतोष की दूसरी शादी अतरौलिया नगर पंचायत स्थित सम्मो माता के मंदिर में होनी थी। 
मृतका के बड़े लड़के शिवकुमार के अनुसार उसकी माता सरजू देवी घर के सामने मडई में सो रही थी कुछ मोटरसाइकिल सवार रात में आए और सुनियोजित तरीके से मेरे भाई संतोष जिसकी आज शादी थी उसकी हत्या करना चाहते थे। किंतु हमारा भाई घर में सो रहा था और दरवाजे पर माताजी बाहर सो रही थी। उनसे संतोष के बारे में पूछा परंतु संतोष का नाम ना बताने पर माता की गला दबाकर व चाकू से प्रहार करके निर्मम हत्या कर दी। 



छोटे भाई की पूर्व पत्नी पर हत्या का आरोप
मृतका के बड़े बेटे का आरोप था कि छोटे भाई की शादी दूसरी जगह तय होने के बाद उसकी पूर्व पत्नी प्रेमलता बार-बार धमकी देती रहती थी कि तुमको दूसरी शादी नही करने देंगे और करने पर जान से मार देंगे। आरोप था कि छोटे भाई की पूर्व पत्नी आए दिन बलिया न्यायालय से फर्जी मुकदमे में मेरे भाई संतोष को फ़साने का भी प्रयास करती रही है। 
इस संबंध में सीओ शीतला प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि मृतका के बड़े लड़के शिव कुमार की तरफ से तहरीर प्राप्त हो चुकी है। दो नामजद के साथ धारा 302 506 आईपीसी दर्ज करके छानबीन कर अभियुक्त की तलाश की जा रही है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार