बेटा जीविकोपार्जन के लिए रहता है बाहर, ससुर ने बहू के ऊपर लगाया यह आरोप......
जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। डेलौहा गांव में रविवार की रात्रि एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतका के पति ने अपनी बहू के ऊपर सास के खाने में जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है। पति ने इस संबंध में स्थानीय थाने में तहरीर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डेलौहा निवासी मोतीलाल पटेल ने अपनी इकलौती बहू पर आरोप लगाया है कि उसकी बहू नीलम पत्नी अशोक पटेल जिसकी शादी फरवरी 2019 में हुई थी। शादी के कुछ माह बाद ही अलग रहने लगी थी। बेटा जीविकोपार्जन के लिए बाहर (गुजरात) रहता है। बहू नीलम ने मेरी पत्नी दसवंती देवी (65) को 19 फरवरी 2020 को खाने में जहरीला पदार्थ मिला दिया था, जिससे तबियत खराब हो गई थी।
मोतीलाल ने बहू के खिलाफ 19 फरवरी को बहू के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी थी। इलाकाई पुलिस ने दसवंती को इलाज के लिए काल्विन हास्पिटल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान रविवार को दसवंती की मौत हो गई। 01 मार्च को पुनः मोतीलाल ने बहू के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया। दसवंती की मौत के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है।