बीजेपी एमएलसी बोले, कोरोना से निपटने के लिए प्रधानमंत्री गंभीर, मनाया होली मिलन समारोह





गाजीपुर। भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कोरोना वायरस को लेकर कहा कि सभी लोगो को घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सतर्कता और सावधानी  बरतने की जरूरत है। यह वायरस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महामारी का रूप ले चुका है। पीएम मोदी कोरोना वायरस को लेकर काफी सतर्क है। मोदी सरकार के कई मंत्रालय और राज्य इस मसले पर एक साथ कार्य कर रहें है। वहीं हमारे भाई जो दूसरे देश में फसे हुए है उनको भी लाने की तैयारी में है। सतकर्ता के रूप में हमारे देश में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। पूरे देश में कोरोना से निपटने के लिए मेडिकल से लगे अधिकारियों की व्यवस्था की गई है। 
रविवार को वंशीबाजार स्थित एक मैरेज हाल में होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि विशाल सिंह चंचल ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी लोगो को सतर्क किया। विशाल सिंह ने कहा कि इस वायरस लड़ने के लिए हमें सफाई और सावधानी पर विशेष ध्यान देना होगा। चंचल ने आंधी तुफान व बेमौसम बारिश तथाा ओलावृष्टि से किसानों की भारी नुकसान होने पर कहा कि सभी पीड़ित किसानों को उनका उचित मुआवजा मिलेगा। जिसके लिए संबंधित अधिकारियों से बात कर किसानों के फसलों का आकलन कर उनकी नुकसान की भरपाई की जाएगी। साथ ही एमएलसी ने उपस्थित लोगों को होली की शुभकामनाएं दिए तथा आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ होली मनाने की अपील की। 
समारोह में मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र व मोमेंटो से सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी की भी  प्रस्तुति हुई।  कलाकारों ने  होली  लोकगीतों का संगीतमय मंचन किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिव शंकर सिंह, वीरेंद्र राय, राजन सिंह , पंकज सिंह चंचल, एमएलसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह, शैलेन्द्र सिंह, मोहित श्रीवास्तव सहित आदि गणमान्य लोग  मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा