बीएचयू वीसी की अनूठी पहल, पीएम केयर फंड में दिया एक माह का वेतन, लोगों से भी अपील



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। पूरी दुनिया आज कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग लड़ रही है। इस जंग को अकेले सरकारे नहीं जीत सकती, बल्कि हर नागरिक का योगदान इस लड़ाई में महत्वपूर्ण है। इसी के मद्देनजर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति व प्रख्यात वैज्ञानिक प्रोफेसर राकेश भटनागर ने अपना एक महीने का वेतन (लगभग 2 लाख 10 हजार) पीएम केयर फंड में योगदान देने का निर्णय लिया है। साथ ही साथ उन्होंने सभी से अपील की है कि कोरोना वायरस महामारी से जंग में बढ़ चढ़ कर अपना योगदान दें।
लोगों से की अपील
पूरी दुनिया में कोविड-19 के अभूतपूर्व संकट के समय पीएम केयर फंड में एक दिन का वेतन दान करने के साथ ही बीएचयू वीसी ने लोगों से अपील भी की है कि कोविड-19 से जंग में पूरी दृढ़ता के साथ देशवासियों के साथ खड़ा है। इसी कृत्संकल्पता के प्रतीक के रूप में विश्वविद्यालय परिवार से ये अपील की जाती है कि कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष में अपना योगदान दें। अपना एक दिन का वेतन पीएम केयर एकाउंट में दान दें। इस योगदान की कटौती अप्रैल 2020 के वेतन से की जाएगी। जो शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारी ये कटौती नहीं करवाना चाहते हैं वे इस बारे में विश्वविद्यालय को अवगत करा दें।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार